Laxmi ji Blessings: देवी लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए घर के आंगन में लगाएं ये पौधा, पैसों की लग जाएगी झड़ी

Laxmi ji Blessings

Image Credit:- thevocalnewshindi

Laxmi ji Blessings: हिंदू धर्म में देवी लक्ष्मी को धन की देवी कहा जाता है. वर्तमान समय में धन की आवश्यकता हर किसी को है. यही कारण है कि देवी लक्ष्मी को मनाने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय और पूजा पाठ किया करते हैं. लेकिन घर में पौधे लगाने से धन की देवी आपके घर निवास करने हेतु आ जाए, तो कैसा रहेगा?

दरअसल वास्तु शास्त्र में पेड़ पौधे लगाना शुभ माना गया है. पौधे लगाने से कई तरह की नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है और परिवार में सकारात्मकता का संचार बढ़ता है. इसी के साथ वास्तुशास्त्र में कुछ ऐसे पौधों का जिक्र किया गया है जिनको घर में लगाने से मां लक्ष्मी का घर में वास होता है.

इन पौधों के नाम कुछ इस प्रकार हैं

धन का पौधा है क्रासुला का पौधा

वास्तु शास्त्र के मुताबिक जिन लोगों के घरों में क्रासुला का पौधा होता है उनके भाग्य का उदय होता है. घर में क्रासुला का पौधा बेहद लाभदायक माना जाता है. साधारण भाषा में क्रासुला के पौधे को जेड ट्री, लकी ट्री और मनी ट्री के नाम से भी जाना जाता है. इसके अलावा वास्तु शास्त्र में इसे धन का पौधा भी कहा जाता है. इस प्रकार धन समृद्धि के लिए आप इस पौधे को घर में जरूर लगाएं.

हरसिंगार का पौधा होता है बेहद शुभ

वास्तु शास्त्र के मुताबिक हरसिंगार का पौधा भी घर में लगाना बेहद शुभ माना जाता है. इसे घर में लगाने से सुख शांति बनी रहती है. जिस घर में हरसिंगार का पौधा होता है वहां माता लक्ष्मी का निवास होता है. माता लक्ष्मी हरसिंगार के फूल से प्रसन्न होती हैं. इसीलिए अपने घर में यह पौधा लगाकर रोजाना देवी लक्ष्मी की पूजा करें और उन्हें यह फूल अर्पित करें.

लक्ष्मण पौधे का संबंध है माता लक्ष्मी से

वास्तु शास्त्र के अनुसार लक्ष्मण पौधे का सीधा संबंध माता लक्ष्मी से माना गया है. इस पौधे को घर में लगाने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और उनकी कृपा बनी रहती है. लक्ष्मण पौधे की पत्तियां पान के आकार की होती हैं. इसे आप घर में लगाकर माता लक्ष्मी का आवाहन कर सकते हैं. यह पौधा धन को आकर्षित करने का गुण रखता है. इसलिए विशेष तौर पर धन की प्राप्ति के लिए इस पौधे को घर में जरूर लगाएं.

ये भी पढ़ें: अगर आपके घर में भी रोजाना होते हैं ये काम, तो परिवार के सदस्यों पर क्रोधित हो सकती हैं देवी लक्ष्मी

Exit mobile version