{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Laxmi ki kripa: चावल और हल्दी का ये उपाय झटपट दूर करेगा हर परेशानी, लक्ष्मी माता करेंगी मेहरबानी

 

Laxmi ki kripa: ज्योतिष शास्त्र के अंतर्गत शुभ फल की प्राप्ति के लिए कई सारे उपाय बताए जाते हैं. इसी के साथ ज्योतिष में कई ऐसे उपायों के विषय में भी बताया गया है, जिनके जरिए आप धन की देवी माता लक्ष्मी को प्रसन्न करके अपने जीवन की धन गति को बढ़ा सकते हैं.

दरअसल, हिंदू धर्म में धन की देवी माता लक्ष्मी हैं, जिनको प्रसन्न करने से व्यक्ति के जीवन की आर्थिक परेशानियां दूर हो जाती है. यदि आप वास्तव में माता लक्ष्मी को प्रसन्न करना चाहते हैं और अपने जीवन के आर्थिक संकट से दूर होना चाहते हैं तो ज्योतिष में बताए गए इन उपायों के विषय में अवश्य जान लें.

झूठे मुंह ना सोना

ज्योतिष के अनुसार रात में भोजन करने के पश्चात आप अपना मुंह और पैर धोकर ही सोने को जाए. यदि आप गंदे मुंह और पैरों के साथ बिस्तर पर सोने चले जाएंगे तो माता लक्ष्मी आपसे नाराज हो जाएंगी. जिसका प्रभाव आपके आर्थिक जीवन के लिए अच्छा नहीं होगा.

Imagecredit:- thevocalnewshindi

महालक्ष्मी सूत का करें पाठ

ज्योतिष के अनुसार यदि आप महारानी लक्ष्मी जी की विशेष कृपा पाना चाहते हैं. तो शुक्रवार के दिन आप महालक्ष्मी की पूजा करें और इस पूजा में महालक्ष्मी सूक्त का पाठ अवश्य करें. पूजा के दौरान माता लक्ष्मी को गुलाब के फूल अवश्य अर्पित करें. माता रानी प्रसन्न होकर आपको आशीर्वाद अवश्य देंगी.

चावल के दानों का उपाय

ज्योतिष के अनुसार यदि आप चावल के 21 दानों को हल्दी में रंग ले और फिर इन चावलों को किसी लाल रंग के कपड़े में बांधकर माता लक्ष्मी के समीप रख दें. इसके बाद माता लक्ष्मी जी की पूजा करने के बाद आप लाल सिंदूर लगाकर इस पोटली को अपनी तिजोरी या धन रखने के स्थान पर अवश्य रखें. निश्चित रूप से आपको माता लक्ष्मी की कृपा जीवन भर प्राप्त होगी.

Imagecredit:- thevocalnewshindi

पीपल के पत्तों का उपाय

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि आपके जीवन में बरकत खत्म होती जा रही है तो आप इस उपाय को आजमा सकते हैं. ज्योतिषशास्त्र के इस उपाय में आपको पीपल के 21 पति लेकर उस पर भगवान श्री राम का नाम लिखना है. फिर इन पत्तों को शुक्रवार के दिन किसी बहती नदी में प्रवाहित करना है. लगातार 5 हफ्ते तक यह उपाय करने से आपको विशेष लाभ की प्राप्ति होगी.

ये भी पढ़ें:- माता लक्ष्मी की पूजा में इस्तेमाल करें ये एक चीज, लग जाएगी पैसों की झड़ी

साफ-सफाई से ही होगी माता लक्ष्मी की कृपा

माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना में साफ-सफाई रखने का विशेष महत्व हैं. जिस घर में साफ सफाई रहती वहां सकारात्मक माहौल रहता है और ऐसे स्थान पर ही माता लक्ष्मी आगमन करती हैं. इसलिए यदि आप माता लक्ष्मी की विशेष कृपा के पात्र बनना चाहते हैं तो साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें.