Laxmi mata ki kripa: माता लक्ष्मी हिंदू धर्म में विशेष देवी के तौर पर पूजी जाती हैं. हर त्यौहार और व्रत के दौरान गणेश जी के साथ माता लक्ष्मी की भी आराधना की जाती है. माता लक्ष्मी हर व्यक्ति के जीवन में धन और सुख समृद्धि का प्रतीक मानी गई है. ऐसे में जो भी व्यक्ति माता लक्ष्मी की विधि-विधान और संपूर्ण मन और श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना करता है,
देवी लक्ष्मी और व्यक्ति पर सदैव अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखती हैं. इसके विपरीत जो लोग इस तरह का काम करते हैं और ऐसे कामों में लिप्त पाए जाते हैं. देवी लक्ष्मी उनके हाथ सदा के लिए क्रोधित हो जाती हैं और कभी भी उनके जीवन में खुशियां नहीं आ पाती. तो चलिए जानते हैं…
कौन से हैं वह काम तो नहीं है देवी लक्ष्मी को पसंद
जिन लोगों को अपनी धन और बुद्धि का अहंकार होता है. ऐसे लोगों से देवी लक्ष्मी सदैव नाखुश रहती हैं. साथी ऐसे लोगों पर कभी भी देवी लक्ष्मी अपना आशीर्वाद ही बरसाती हैं.
इतना ही नहीं जो लोग जरूरत से अधिक धन दान के तौर पर और आवश्यकता से अधिक बुद्धि का प्रयोग करते हैं, ऐसे लोगों पर भी देवी लक्ष्मी कभी भी अपनी कृपा नहीं बरसाती है.
जिन लोगों के अंदर काम, क्रोध और लालच की भावना होती है, ऐसे लोगों से भी देवी लक्ष्मी सदैव दूरी बना कर रखती हैं, उन पर कभी भी अपना आशीर्वाद नहीं लुटाते हैं.
जो व्यक्ति अपने जीवन में असंतोष व्यक्त करता है, और छोटी छोटी सी बातों पर दुखी होता है या फिर दूसरों की तरक्की से जलता है. देवी लक्ष्मी ऐसे व्यक्ति पर भी अपनी कृपा नहीं लुटाती हैं.
ये भी पढ़ें:- क्या है गणेश जी और लक्ष्मी जी के बीच संबंध? क्यों एक साथ होती है इनकी पूजा…
जो लोग जीवन में सफलता या तरक्की पाने के लिए गलत रास्तों का चुनाव करते हैं, ऐसे अधर्मी लोगों पर भी देवी लक्ष्मी की कभी कृपा नहीं रहती.