{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Loan vastu tips: घर में रखी ये 10 चीजें बढ़ाती है कर्ज का बोझ, आज ही करें बाहर

 

Loan vastu tips: कई बार कर्ज के बोझ तले व्यक्ति का जीवन इतना व्यर्थ हो जाता है, कि उसके जीने की सारी उम्मीद ही समाप्त हो जाती है. ऐसे में व्यक्ति कर्ज के चलते अपने अच्छे खासे जीवन को खतरे में डाल लेता है या व्यर्थ ही गंवा देता है,

लेकिन कभी आपने सोचा है कि आपके घर में मौजूद ये सामान आपके घर की सुख शांति भंग कर सकता है. इतना ही नहीं, आप यदि कर्ज से जूझ रहे हैं तो घर में मौजूद ये सामान आपका कर्ज और अधिक बढ़ा सकता है.

ऐसे में हमारे आज के इस लेख में हम आपको घर में मौजूद उन 10 चीजों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें आपको आज ही घर से बाहर निकाल देना चाहिए, तो चलिए जानते हैं क्या है वह सामान?

Image Credit:- thevocalnewshindi

जिसे घर में रखने पर बढ़ता है कर्ज का बोझ

1. अगर आपके घर या बेडरूम में टूटा हुआ कांच रखा है, तो उसे तुरंत हटा दें, अन्यथा आपका कर्ज बढ़ सकता है.

2. आपके घर में मौजूद इलेक्ट्रिक सामान जोकि बहुत समय से बंद पड़ा है, उसे भी आपको आज ही हटा देना चाहिए.

3. कभी भी घर में टूटी पेंसिल, पैन या ब्रुश इत्यादि नहीं रखना चाहिए.

Image Credit:- thevocalnewshindi

4. अगर आपके कीचन में टूटे बर्तन जैसे कप, प्लेट आदि हैं, तो उन्हें भी निकलकर बाहर करें, अन्यथा आपका कर्ज कभी नहीं खत्म होता.

5. कभी भी घर में टूटी हुई या खंडित झाड़ू नहीं रखनी चाहिए, इससे आपका कर्जा बढ़ता है.

6. घर के आंगन में कभी भी टूटा गमला और उसके समीप टूटा दीपक भी ना रखें, इससे आपका कर्ज बढ़ता है.

Image Credit:- thevocalnewshindi

7. कभी भी घर की दीवार पर कोई कटा फटा फोटो या तस्वीर नहीं लगानी चाहिए, अन्यथा आपको कभी भी कर्ज से राहत नहीं मिलती.

8. आपके घर में मौजूद फर्नीचर जैसे कुर्सी, टेबल, पलंग इत्यादि टूटा हुआ नहीं होना चाहिए, वरना आपको धन की हानि होती है.

ये भी पढ़ें:- कर्ज लेते समय ध्यान रखें दिन, वरना जीवन भर नहीं चुका पाएंगे ऋण

9. आपका पैसों का पर्स फटा हुआ और घर की तिजोरी भी टूटी हुई नहीं होनी चाहिए, वरना इससे भी आपको धन का नुकसान झेलना पड़ता है.

10. घर के आंगन में सूखी हुई तुलसी को नहीं रखनी चाहिए, इससे आपके धन का काफी नुकसान होता है.