{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Lord shani workship: शनि की पत्नी के इस मंत्र का जाप करने पर मिटेंगे सारे कष्ट….बरसेगी शनिदेव की कृपा

 

Lord shani workship: शनिदेव को न्याय का देवता कहा जाता है. जिनको हिंदू धर्म में प्रमुख देव का दर्जा दिया जाता है. कहते हैं जिस भी व्यक्ति के ऊपर शनि देव की कुदृष्टि होती है, उस व्यक्ति के जीवन में कभी भी परेशानियों का अंत नहीं होता है. इतना ही नहीं, शनि की बुरी छाया पड़ते ही व्यक्ति के साथ कोई ना कोई दुर्घटना अवश्य घटित हो जाती है. ऐसे में यदि आप भी शनि की बुरी नजर के प्रकोप से बचना चाहते हैं, तो आपको कुछ एक उपाय अवश्य करने चाहिए.

जैसे हर शनिवार को आपको तेल का दान करना चाहिए, आपको पीपल के पेड़ के नीचे दीया जलाना चाहिए. साथ ही शनिवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करके भी आप शनि की कुदृष्टि से बच सकते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर क्यों शनिदेव की दृष्टि इतनी बुरी है, कि जिस पर भी पड़ जाए, उसका अनिष्ट कर देती है.

ये भी पढ़े:- शनिवार व्रत: शनि देव के व्रत की विधि, महत्व एवं कथा

ऐसा इसलिए है क्योंकि शनि देव की पत्नी ने उन्हें श्राप दिया था, कि जिस पर भी उनकी नजर पड़ेगी. उसका बुरा हो जाएगा. क्योंकि शनि देव कभी भी अपनी पत्नी पर ध्यान नहीं देते थे. वह सदैव श्री कृष्ण की भक्ति में लगे रहते थे. जिस कारण उन्हें पत्नी का श्राप लगा. ऐसे में आज हम आपके लिए शनि देव की पत्नी का अऩोखा मंत्र लेकर आए हैं, जिसका जाप करके आप भी शनि देव की बुरी नजर से बच सकते हैं. साथ ही इस मंत्र का जाप करने से शनि देव अपने भक्तों पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखते हैं. तो चलिए जानते हैं…

https://www.youtube.com/watch?v=D_SpsYP6HoA

यहां पढ़िए शनि देव की पत्नी का मंत्र….

ध्वजिनी धामिनी चैव कंकाली कलहप्रिया। कंटकी कलही चाऽथ तुरंगी महिषी अजा।।
शनेर्नामानि पत्नीनामेतानि संजपन् पुमान्। दुःखानि नाशयेन्नित्यं सौभाग्यमेधते सुखम।।

आप प्रत्येक शनिवार को शनि देव के इस मंत्र का जाप कर सकते हैं. इसके लिए आप प्रात काल शनि देव की उपासना करते समय शनि देव की पत्नी का मंत्र पढ़े. कहते हैं नित्य तौर पर शनि देव की पत्नी के इस मंत्र की उपासना करने पर व्यक्ति को कभी भी जीवन में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है. इसके अलावा शनि देव के इस मंत्र का जाप करने से भी आपको सारे संकटों से मुक्ति मिल जाती है. जोकि निम्न प्रकार से है…

सूर्यपुत्रो दीर्घदेहो विशालाक्षः शिवप्रियः मन्दचारः प्रसन्नात्मा पीडां दहतु मे शनिः।।