comscore
Saturday, April 1, 2023
- विज्ञापन -
HomeराशिफलMahashivratri 2023: इस आरती और मंत्रों का जाप किए बिना, अधूरी मानी जाती है शिवरात्रि की पूजा

Mahashivratri 2023: इस आरती और मंत्रों का जाप किए बिना, अधूरी मानी जाती है शिवरात्रि की पूजा

Published Date:

Mahashivratri 2023: हिंदू धर्म में शिव जी की रात्रि के तौर पर महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है. हर साल फाल्गुन महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को महाशिवरात्रि मनाई जाती है. ऐसे में यदि आप भी शिव जी की इस दिन विधि-विधान से पूजा करते हैं, तो आपको जरूर ही भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है. महादेव की कृपा और आशीर्वाद पाने के लिए इस दिन आपको जरूर ही शिव जी की आरती और मंत्रों का जाप करना चाहिए, अन्यथा इसके बिना आपकी पूजा अधूरी मानी जाती है, इसके साथ ही भगवान शिव भी आप पर अपनी कृपा नहीं बनाए रखते हैं. ऐसे में हमारे आज के इस लेख में हम आपको भगवान शिव की आरती और मंत्रों के बारे में बताने वाले हैं, जिनका आपको आज के दिन जाप और गान अवश्य करना है.

शिव जी की आरती

जय शिव ओंकारा ॐ जय शिव ओंकारा ।
ब्रह्मा विष्णु सदा शिव अर्द्धांगी धारा ॥ ॐ जय शिव…॥

एकानन चतुरानन पंचानन राजे ।
हंसानन गरुड़ासन वृषवाहन साजे ॥ ॐ जय शिव…॥

दो भुज चार चतुर्भुज दस भुज अति सोहे।
त्रिगुण रूपनिरखता त्रिभुवन जन मोहे ॥ ॐ जय शिव…॥
अक्षमाला बनमाला रुण्डमाला धारी ।
चंदन मृगमद सोहै भाले शशिधारी ॥ ॐ जय शिव…॥

Mahashivratri 2023
Image credit:- thevocalnewshindi

श्वेताम्बर पीताम्बर बाघम्बर अंगे ।
सनकादिक गरुणादिक भूतादिक संगे ॥ ॐ जय शिव…॥

कर के मध्य कमंडलु चक्र त्रिशूल धर्ता ।
जगकर्ता जगभर्ता जगसंहारकर्ता ॥ ॐ जय शिव…॥
ब्रह्मा विष्णु सदाशिव जानत अविवेका ।
प्रणवाक्षर मध्ये ये तीनों एका ॥ ॐ जय शिव…॥

काशी में विश्वनाथ विराजत नन्दी ब्रह्मचारी ।
नित उठि भोग लगावत महिमा अति भारी ॥ ॐ जय शिव…॥

त्रिगुण शिवजीकी आरती जो कोई नर गावे ।
कहत शिवानन्द स्वामी मनवांछित फल पावे ॥ ॐ जय शिव…॥

Mahashivratri 2023
Image credit:- thevocalnewshindi

शिव जी के मंत्र

‘ॐ नम: शिवाय’।

ॐ नमः शिवाय शुभं शुभं कुरू कुरू शिवाय नमः ॐ।’

ये भी पढ़ें:- महाशिवरात्रि पर सबसे पहले करें ये काम, भगवान शिव जरूर होंगे खुश

ॐ हौं जूं सः ॐ भूर्भुवः स्वः ॐ त्र्यम्‍बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् उर्वारुकमिव बन्‍धनान् मृत्‍योर्मुक्षीय मामृतात् ॐ स्वः भुवः भूः ॐ सः जूं हौं ॐ’।

Anshika Johari
Anshika Joharihttps://hindi.thevocalnews.com/
अंशिका जौहरी The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि विशेषकर धर्म आधारित विषयों में है. अपने धार्मिक लेखन की शुरुआत उन्होंने Astrotalk और gurukul99 जैसी बेवसाइट्स के साथ की है. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी, बरेली से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Noida: एक्शन में नोएडा प्राधिकरण, 182 करोड़ का बकाया होने पर तीन टॉवर किए सील

Noida: नोएडा प्राधिकरण बकाएदारों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करने...

इंदौर हादसे में मौत के कुएं से निकले शख्स ने सुनाई आपबीती, जानकर कांप जाएगी रूह

IndoreTemple: इंदौर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर हादसे में...

Monalisa ने चमचमाती साड़ी पहन ‘देसी गर्ल’ पर लगाए गजब ठुमके, वीडियो देख पतली कमर पर अटकी फैंस की निगाहें

मोनालिसा (Monalisa) भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन मानी जाती हैं. सोशल मीडिया...