Mangal ke upay: हमारे ग्रहों का हमारे जीवन पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ता है. पर क्या आप जानते हैं कि अपने जीवन में होने वाले कुछ संकेत या लक्षणों से आप ग्रहों से होने वाले नुक़सान को समझ भी सकते हैं और कुछ उपाय करके उनके बुरे प्रभाव से बच भी सकते हैं. आज हम बात करेंगे मंगल ग्रह की. अपने जीवन में होने वाले बदलाव से मंगल ग्रह के प्रभाव को समझकर उपायों के ज़रिए उन्हें ठीक भी कर सकते हैं. अगर आपको बार-बार ब्लड से सबंधित परेशानियां आती हैं या आपका हीमोग्लोबिन हमेशा कम रहता है तो समझ जाइए आपका मंगल ख़राब है…

मंगल के खराब होने पर मिलता है ये संकेत
- अगर आपको बार बार फोड़े फुंसी निकलते हैं, तो भी आपका मंगल ख़राब है.
- अगर आपको हाई ब्लड प्रेशर की समस्या है तो ये भी मंगल ख़राब होने का लक्षण है.
- अगर आपको छोटी छोटी बात या बिन बात के भयानक ग़ुस्सा आता है तो भी समझ जाएं कि आपको मंगल ग्रह को मनाने की ज़रूरत है.
- अगर लंबे समय से गठिया के रोग से परेशान हैं तो समझ जाएं कि आपके मंगल कमज़ोर है.
- अगर बार बार एबॉर्शन हो जाता है या कंसीव करने में दिक़्क़त आ रही है तो आप मंगल से प्रभावित हैं.
- अगर आप बार बार एक्सीडेंट होता है, या आप जलते हैं या घर में आग लगती है तो भी आप मंगल के बुरे प्रभाव के शिकार हैं.
- अगर आप विदेश जाने की कोशिश कर रहे हैं है पर वीज़ा नहीं लग रहा, अड़चनें आ रही हैं तो भी आपको अपने मंगल पर ध्यान देने की ज़रूरत है.
- अगर आपकी अपने बड़े भाई से नहीं बनती और बात-बात पर लड़ाई होती है, तो आपको मंगल को मज़बूत करने की ज़रूरत है.
- अगर आपको प्रॉपर्टी बनाने में दिक़्क़त आती है तो भी आपका मंगल प्रभावित है…
ये तो बात हुई ख़राब मंगल के लक्षणों की, चलिए अब जानते हैं कि…

मंगल को मज़बूत करने के उपायों के बारे में
- मंगल ग्रह को मज़बूत करने का सबसे अच्छा उपाय है हनुमान जी की पूजा.
- हर मंगलवार कम से कम 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें.
- हर मंगलवार या शनिवार सुंदर कांड का पाठ करें.
- मंगलवार को हनुमान मंदिर में बूंदी का भोग लगा कर उसे बांटना चाहिए.
- मंगलवार को हनुमान की को सिंदूर का चोला चढ़ाएं… लेकिन महिलाएं चोला ख़ुद ना चढ़ाकर किसी और से चढ़वाएं,
अपने ग़ुस्से पर क़ाबू रखें, बेवजह किसी पर ना चिल्लाएं. - बड़े भाई के पैर छुएं और उनको खुश रखने की कोशिश करें.
- अगर आप विदेश जाना चाहते हैं, तो मंगलवार को राम मंदिर की छत पर तिकोना ऑरेंज कलर का जय श्री राम लिखा झंडा लगाएं, घर के मंदिर में राम दरबार की तस्वीर लगाएं, जिसमें हनुमान जी भी हों और उनकी पूजा करें.
ये वो कारगर उपाय है जिन्हें करके आप अपने मंगल ग्रह को मज़बूत कर सकते हैं और अपने जीवन में होने वाली परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: ये 4 राशियां सदा रहती है बजरंगबली की छत्र-छाया में, नहीं होता है इनके साथ कभी अमंगल