Home राशिफल Marriage Astro tips: शादी में हो रही है देरी, तो अपनाएं ज्योतिष...

Marriage Astro tips: शादी में हो रही है देरी, तो अपनाएं ज्योतिष के ये अचूक उपाय…

Marriage Viral Video
Image Credit:- pixabay.com

Marriage Astro tips: कुछ लोग चाहते हैं कि उनकी शादी जल्दी हो जाए. लेकिन किन्हीं कारणों से ऐसा नहीं हो पाता. कभी कभी किसी व्यक्ति की कुंडली में दोष होता है. तो किसी व्यक्ति की जिंदगी में और अड़चने होती हैं.

आइये आज हम आपको ज्योतिष शास्त्र के कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताते हैं. जिनपर अमल करके आप अपनी शादी में आने वाली रुकावटों पर निजाद पा सकते हैं.

ज्योतिष शास्त्र के उपाय…

गाय को रोटी

अगर आप जल्दी शादी करना चाहते हैं. और किसी कारणवश आपका विवाह नहीं हो पा रहा है. तो आप रोज सुबह सबसे पहले गाय को रोटी खिलाएं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गाय को विशेष भोग भी लगाया जाता है.

इस भोग में दो आते की छोटी छोटी रोटी बनाए. उसपर थोड़ी हल्दी लगाएं. और गुड़ और चने की गीली डाल रखें. उसके बात गाय को खिला दें, लाभ होगा. गाय को रोटी खिलाना वैसे भी लाभकारी होता है.

बृहस्पति का व्रत

देवताओं का गुरु बृहस्पति भगवान को माना जाता है. मान्यता है कि यदि किसी व्यक्ति की जिंदगी में शादी को लेकर अड़चने आ रही हैं. तो उसे बृहस्पतिदेव की उपासना करनी चाहिए.

ब्रस्पतिवार यानी गुरुवार के दिन बृहस्पतिदेव को पीले रंग का वस्त्र, हल्दी, पीला फल, पीले फूल, चने की दाल और केले चढ़ाने चाहिए. इस दिन व्रत भी रखना चाहिए.

ये भी पढ़ें:- Mangal Dosh: कुंडली में मंगल दोष के कारण हो रही है विवाह में देरी, तो अपनाएं ये उपाय..

सूर्यदेव को अर्घ्य

कुंडली में यदि सूर्यदेव की चाल के कारण शादी में रुकावट आ रही है. तो रोज सुबह जल्दी उठकर स्नान इत्यादि से निर्वृत्त होकर, सूर्यदेव को अर्घ्य दें. और ऊँ सूर्याय: नम: मन्त्र का उच्चारण करें.

हनुमानजी को प्रसन्न करें

मांगलिक या मंगलदोष के कारण भी शादी में रुकावटें आती हैं. जिन लोगों की शादी नहीं हो पा रही है. वे लोग मंगलवार के दिन हनुमानजी की विशेष उपासना करें. व्रत रखें और हनुमानजी को गेंहू के आटे और गुड़ से बने लड्डू चढ़ाएं.

स्नान के जल में हल्दी डालें

व्यक्ति अगर गुरुवार के दिन पानी में हल्दी डालकर नहाता है.तो जल्दी शादी होने के योग बनते हैं.