comscore
Saturday, April 1, 2023
- विज्ञापन -
HomeराशिफलMaa laxmi ki kripa: मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए रात को जरूर करें ये काम, फिर कभी खाली नहीं होगी धन की तिजोरी

Maa laxmi ki kripa: मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए रात को जरूर करें ये काम, फिर कभी खाली नहीं होगी धन की तिजोरी

Published Date:

Maa laxmi ki kripa: मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए हर व्यक्ति जीवन भर प्रयास करता है, लेकिन कई बार व्यक्ति के लाख प्रयास के वाबजूद उसे लक्ष्मी माता का आशीर्वाद नहीं प्राप्त हो पाता है.

ऐसे में यदि आप भी माता लक्ष्मी की कृपा पाना चाहते हैं, तो आपको शुक्रवार की रात को हमारे द्वारा बताए गए कुछ एक उपाय जरूर करने चाहिए, ताकि देवी लक्ष्मी आपके जीवन पर अपनी कृपा दृष्टि हमेशा के लिए बनाए रखें,

साथ ही यदि आप चाहते हैं कि देवी लक्ष्मी की कृपा से आपको धन लाभ हो, तो आपको जरूर ही उपरोक्त उपाय करने चाहिए. ताकि आपके जीवन में लक्ष्मी माता का विशेष आशीर्वाद मिल सके. तो चलिए जानते हैं…

vishnu ki puja
Image credit:- thevocalnewshindi

देवी लक्ष्मी को खुश करने के उपायों के बारे में….

अगर आप शुक्रवार की रात को माता लक्ष्मी के अष्ट रूप की पूजा करते हैं, इसके अलावा माता लक्ष्मी की पूजा के दौरान उनके सामने अगरबत्ती जलाते हैं और गुलाब के फूल चढ़ाते हैं, इससे देवी लक्ष्मी आपके ऊपर धन की वर्षा करते हैं.

अपने जीवन की आर्थिक परेशानियों को दूर करने के लिए आपको शुक्रवार की रात को देवी लक्ष्मी के इस मंत्र ऐं ह्रीं श्रीं अष्टलक्ष्मीयै ह्रीं सिद्धये मम गृहे आगच्छागच्छ नम: का करीब 108 बार जाप करें.

Laxmi blessings
Image Credit:- thevocalnewshindi

अगर आप शुक्रवार की रात को गुलाबी रंग के कपड़े में श्री यंत्र और अष्ट लक्ष्मी की तस्वीर को स्थापित करते हैं, वैसे आपकी व्यापार में आ रही धन से जुड़ी दिक्कतों का अंत हो जाता है.

ये भी पढ़ें:- अगर आप भी अक्सर रात के समय धोती हैं बाल, तो सभंलिए…वरना रूष्ट हो जाएंगी लक्ष्मी माता

शुक्रवार की रात को भगवान विष्णु को दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर अर्पित करने से आपको धन का लाभ होता है.

शुक्रवार की रात को यदि आप अष्टलक्ष्मी को तिलक लगाते हैं, इससे आपके जीवन में आ रही धन से जुड़ी दिक्कतों का अंत हो जाएगा.

Anshika Johari
Anshika Joharihttps://hindi.thevocalnews.com/
अंशिका जौहरी The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि विशेषकर धर्म आधारित विषयों में है. अपने धार्मिक लेखन की शुरुआत उन्होंने Astrotalk और gurukul99 जैसी बेवसाइट्स के साथ की है. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी, बरेली से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Vastu tips for home: शनिवार के दिन इस तरह से करें मोर पंख का प्रयोग, दूर होगा हर कष्ट

Vastu tips for home: वास्तुशास्त्र के नियमों का हमारे...