Money Plant Tips: आपने अक्सर लोगों के घरों में मनी प्लांट की लंबी लंबी बेलें देखी होंगी. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मनी प्लांट का पौधा घर की आर्थिक परेशानियों को दूर करता है. साथ ही जिस भी घर में मनी प्लांट का पौधा या बेल लगातार बढ़ती है. वहां देवी लक्ष्मी का आगमन माना जाता है. जिस कारण उस घर में सदैव सुख समृद्धि बनी रहती है. साथ ही घर के सदस्यों को कभी भी आर्थिक परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है.
ये भी पढ़े:- कुबेर का खजाना दिला सकता है ये पौधा! मनी प्लांट से भी ज्यादा धन का कराता है फायदा
लेकिन कई बार मनी प्लांट का पौधा घर में लगा होने के बावजूद हमें उसके शुभ परिणाम नहीं मिल पाते हैं. मनी प्लांट का पौधा घर में लगाना आर्थिक वृद्धि का सूचक माना गया है. इतना ही नहीं, कहते हैं जिस घर में मनी प्लांट होता है. वहां कभी भी धन की कमी नहीं होती है. लेकिन कई बार मनी प्लांट लगाते समय हम कई सारी गलतियां कर बैठते हैं.
मनी प्लांट लगाते समय ध्यान रखें यह बातें
कभी भी घर में मनी प्लांट को जमीन की दिशा में आगे नहीं बढ़ने देना चाहिए, जबकि लाइट को सदैव ऊपर की दिशा में आगे बढ़ाना चाहिए. जोकि सफलता और तरक्की की निशानी माना जाता है.
मनी प्लांट को सदैव लगाते समय साफ सफाई का विशेष ध्यान देना चाहिए. अन्यथा आप को इसका शुभ लाभ नहीं प्राप्त होता है.
मनी प्लांट को सदैव शुक्रवार के दिन लगाना चाहिए. साथ ही इसमें लाल रंग का रिबन बांध देने से आपको तुरंत मनी प्लांट के शुभ लाभ मिलने लग जाते हैं.
मनी प्लांट लगाते समय सदैव अपने इष्ट देवता को याद करना चाहिए, इससे आपको मनी प्लांट के अच्छे परिणाम मिलते हैं.
मनी प्लांट को सदैव घर की दक्षिण दिशा में लगाना चाहिए, इसके अलावा यदि आप मनी प्लांट किसी अन्य दिशा में लगाते हैं, तो आपको इसके बुरे परिणाम झेलने पड़ सकते हैं.