Navratri 2023: इस बार कब और किस पर सवार होकर आ रही है शेरों वाली मैया, जान लें सही तारीख और मुहूर्त

Navratri 2023: हिंदू धर्म में नवरात्रि का त्योहार साल में चार बार मनाया जाता है. नवरात्रि (Navratri) के दिनों में विशेष तौर पर देवी माता के नौ स्वरूपों की उपासना की जाती है. नवरात्रि का त्योहार विशेष तौर पर अपने साथ देवी माता की कृपा लेकर आता है. नवरात्रि का त्योहार पूरे 9 दिनों तक मनाया जाता है और दसवें दिन दशहरा (dusshera) पूजा जाता है.
नवरात्रि के दिनों में देवी माता (dei mata) के भक्ति देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधि-विधान से पूजा अर्चना करते हैं. इस बार नवरात्रि का पर्व कब से शुरू हो रहा है और देवी माता किस पर सवार होकर अपने भक्तों को दर्शन देने आएंगे, हमारे आज के इस लेख में हम आपको इसी के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं, आईए जानते हैं...
ये भी पढ़ें:- नवरात्रि में अखंड ज्योत जलाने से पहले जान लें जरूरी नियम, वरना नहीं मिलेगा पूजा का फल
नवरात्रि 2023 कब से हो रहे हैं आरंभ?
पितृ पक्ष के बाद नवरात्रि का आरंभ हो जाएगा. ऐसे में इस बार नवरात्रि का त्योहार 15 अक्टूबर से आरंभ होकर 23 अक्टूबर तक रहेगा.
देवी माता की इस बार क्या है सवारी?
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, देवी दुर्गा जब रविवार के दिन अपने भक्तों को दर्शन देने के लिए आती हैं, तब उनकी सवारी हाथी होता है. इस बार नवरात्रि का आरंभ रविवार के दिन होगा, जिस वजह से देवी माता हाथी पर सवार होकर आएंगी. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार देवी माता जब हाथी पर सवार होकर आती है, तब काफी वर्ष होती है और जिसे आर्थिक दृष्टिकोण से काफी अच्छा माना जाता है.
नवरात्रि 2023 का शुभ मुहूर्त
अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि का आरंभ 14 अक्टूबर 2023 रात्रि
11.24 मिनट से लेकर 16 अक्टूबर 2023 को प्रात: 12.03 मिनट तक
नवरात्रि आने से पहले क्या करें?
नवरात्रि आने से पहले आप अपने घर में रखे पुराने जूते चप्पलों को बाहर कर दें. इसके अलावा मंदिर में रखी खंडित मूर्तियां भी पवित्र नदी में सिरहा दें या फिर किसी मंदिर में जाकर रख दें. नवरात्र से पहले आप अपने घर में रखा अचार जोकि काफी पुराना हो गया है उसे भी हटा दें. इसके साथ ही घर में बंद पड़ी घड़ियां और टूटा फूटा फर्नीचर भी नवरात्रि आने से पहले घर से बाहर कर दें. ऐसा करने से देवी माता आपसे प्रसन्न होती हैं और नौ दिनों तक आपके घर में विराजित रहती हैं.
ये भी पढ़ें:- नवरात्रि के पहले दिन बोई जाने वाली जौ का है विशेष महत्व, देती है ये जरूरी संदेश