{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Navratri Vastu Tips for Pooja ghar: नवरात्रि पर इस तरह से सजाएं पूजा घर, होगा दुगुना लाभ...

 

Navratri Vastu Tips for Pooja ghar: हर घर में पूजा घर तो होता ही है. पर अधिकांश लोग कुछ बातों का ध्यान नहीं देते, लेकिन यदि पूजा घर को भी वास्तुशास्त्र के अनुसार बनाया जाएं. तो शुभकारक होता है.

वास्तुशास्त्र के अनुसार पूजा घर की दिशा, उसकी जगह, किस धातु से बना है मन्दिर आदि ऐसे बहुत से नियम होते है. जिनका पालन करना आवश्यक माना जाता है.

वास्तुशास्त्र के अनुसार बने घर में हमें सुख समृद्धि तथा मानसिक शांति भी मिलती है. इसीलिए आजकल लोग वास्तुशास्त्र के आधार पर ही घर बनवाते हैं .

आइये आपको बताते हैं कि नवरात्रि में घर के मंदिर की स्थापना करते समय किन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए.

https://youtu.be/vfj3g4C_QrQ

अपनाएं वास्तु की ये टिप्स

  • पूजा घर के पूर्व या पश्चिम दिशा में देवताओं की मूर्तियां होनी चाहिए. पूजा घर में रखी मूर्तियों का मुख दक्षिण दिशा में नहीं होना चाहिए.
  • देवताओं की दृष्टि एक दूसरे पर नहीं पड़नी चाहिए.
  • पूजाघर की खिड़की व दरवाजे पश्चिम दिशा में न होकर उत्तर या पूर्व दिशा में होने चाहिए. पूजा घर के दरवाजे के सामने देवता की मूर्ति रखनी चाहिए.
  • पूजाघर में बनाया गया दरवाजा लकड़ी का नहीं होना चाहिए.
  • घर के पूजाघर में गुम्बद या कलश नहीं बनाने चाहिए.
  • वास्तु के अनुसार जिस जगह भगवान का वास होता है. उस दिशा में शौचालय या फिर स्टोर नहीं होना चाहिए.

ये भी पढ़ें:- Vastu Colour Tips For Home: घर के इस हिस्से में कराएं ये रंग, मिलेगा वास्तु दोष से निवारण

  • पूजा घर के ऊपर या नीचे भी शौचालय नहीं होना चाहिए.
  • वस्तुशात्र के अनुसार बेडडरूम में पूजाघर नहीं बनाना चाहिए.
  • पूजाघर के लिए हल्का पीला रंग ही शुभ माना जाता है. इसलिए पूजाघर की दीवारों पर हल्का पीला रंग ही कराना चाहिए.
  • फर्श हल्के पीले या फिर सफेद पत्थर का होना चाहिए.

इन छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखकर यदि हम पूजाघर बनाते हैं. तब ईश्वर हमें सुख समृद्धि एवं मानसिक शांति प्रदान करता है.