Nirjala Ekadashi 2022: ज्येष्ठ महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी को निर्जला एकादशी के नाम से जानते हैं. इस दिन मुख्य रूप से श्री हरि की कृपा पाने के लिए लोग निर्जल व्रत रखते हैं. मान्यता है कि इस दिन जो लोग भूखे प्यासे रहकर भगवान श्री विष्णु की आराधना करते हैं. उन्हें जीवन चक्र से सदा के लिए छुटकारा मिल जाता है. साथ ही निर्जला एकादशी के दिन व्रत का विधि विधान से पालन करने पर आपको सभी 24 एकादशियों का लाभ मिल जाता है.
ये भी पढ़े:- राशि के अनुसार दान करने पर मिलेगा लाभ, इस दिन जरूर कमाएं पुण्य…
इस दिन का महत्व धार्मिक किताबों और ग्रंथों में भी किया गया है. जिसमें वर्णित है कि निर्जला एकादशी के दिन व्रत रखने पर व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है. साथ ही पांडव भीम ने निर्जला एकादशी पर व्रत रखकर जीवन में पुण्य कमाया था. तभी से इस दिन का विशेष महत्व है. इस बार निर्जला एकादशी 10 या 11 जून को मनाई जाएगी. इस दिन प्रमुख रूप से लोग श्री हरि की उपासना करते हैं, और उनसे आशीर्वाद पाते हैं. ऐसे में हमारे आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि निर्जला एकादशी का व्रत रखने पर किन 5 राशियों को प्रमुख रूप से लाभ होने वाला है. ताकि आप भी जान सकें, कहीं आपकी राशि तो इसमें शामिल नहीं.
इन 5 राशियों को निर्जला एकादशी पर होने वाला है लाभ…
वृष राशि- आज का दिन आपके लिए करियर के लिहाज से बेहद खास रहने वाला है. आज आपको नौकरी में प्रोन्नति प्राप्त हो सकती है. साथ ही आपको किसी सरकारी काम में सफलता मिल सकती है. आपके जीवन में मौजूद सुख सुविधाओं में वृद्धि भी संभव है. आज आपको कहीं से धन मिलने की भी संभावना है.
कन्या राशि- अगर करियर में आपका प्रमोशन रूका है, तो आज आपको इससे जुड़ी खुशखबरी मिल सकती है. जिससे आपकी आय में वृद्धि की संभावना है. आज आप अपने कार्यक्षेत्र में मनपंसट जगह का चुनाव करने में सफल रहेंगे. साथ ही आपकी माता के सहयोग से आपके अधूरे काम पूरे होंगे.
तुला राशि- आपको आज के दिन करियर औऱ व्यापार में लाभ होगा. आप जिस भी काम को पूर्ण ईमानदारी के साथ करेंगे. उसमें सफल होंगे. आज का दिन जीवनसाथी के साथ अच्छा जाएगा. साथ ही आपका जीवनसाथी किसी जरूरी काम में आपका हाथ बटाएगा. जिससे आपको लाभ की प्राप्ति होगी.
वृश्चिक राशि- आपको आज के दिन कोई बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है. करियर और व्यापार में तरक्की मिलेगी. आज आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी. साथ ही धन का लाभ भी होगा.
धनु राशि- आपको कार्य़क्षेत्र में नए अवसर मिल सकते हैं. आपकी आय में भी बढ़ोतरी होगी. साथ ही आपके खर्चें भी इस अवधि में बढ़ जाएंगे, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है. घर परिवार में किसी मंगल कार्य़ का आयोजन हो सकता है.