Pitru Paksha 2021: 15 दिनों के लिए सूक्ष्म रूप में धरती पर आते हैं पितृ, जानें क्या है अद्भुत कहानी

 
Pitru Paksha 2021: 15 दिनों के लिए सूक्ष्म रूप में धरती पर आते हैं पितृ, जानें क्या है अद्भुत कहानी

Pitru Paksha 2021: श्राद्ध के 15 दिनों में रोजाना अपने पूर्वजों यानि पितृपक्षों को पानी दिया जाता है. साथ ही उनके नाम से ब्राहणों को खाना खिलाकर अपने अनुसार दान देना भी जरूरी होता है. वहीं इस बार श्राद्ध 20 सितंबर से शुरू हो रहे हैं जो कि 6 अक्टूूबर को अमावस्या तिथि के साथ समाप्त होंगे. वहीं आज हम आपको बताएंगे कि आखिर श्राद्ध 15 दिनों के लिए क्यों मनाए जाते हैं ? साथ ही इस दिनों में अपने पूर्वजों को पानी देने से क्या लाभ होता है...

दरअसल, कनागत के इन दिनों में जो दान हम अपने पूर्वजों को देते है वो श्राद्ध कहलाता है. शास्त्रों के मुताबिक जिन लोगों को देहांत हो चुका है वह सभी लोग इन दिनों में अपने सूक्ष्म रूप के साथ धरती पर आते हैं. साथ ही अपने परिजनों का तर्पण यानि पानी स्वीकार करते हैं. इस दौरान उनके नाम से ब्राहणों को खाना भी खिलाया जाता है.

WhatsApp Group Join Now

ये है श्राद्ध की अद्भुत कहानी

शास्त्रों के मुताबिक महाभारत के युद्ध में कर्ण का निधन हो गया था और उनकी आत्मा स्वर्ग पहुंच गई थी, तो उन्हें उस समय रोजाना खाने की बजाय सोना और गहने खाने के लिए दिए जाते थे. वहीं इस बात से परेशान होकर कर्ण की आत्मा ने इंद्र देव से रोजानास खाने में सोना देने का कारण पूछा तो इंद्र ने कर्ण जवाब देते हुए बताया कि आपने पूरे जीवन में दूसरों को केवल सोने के आभूषण दान दिए, मगर कभी भी अपने पूर्वजों को खाना नहीं दिया.

https://www.youtube.com/embed/1Q70L-Z6X_M

जिस पर कर्ण ने उत्तर दिया कि वह अपने पूर्वजों के बारे में नहीं जानते हैं. यह सुनने के बाद भगवान इंद्र ने उन्हें 15 दिनों के लिए पृथ्वी पर वापस जाने को कहा ताकि वह अपने पूर्वजों को भोजन दान कर सके. इस अद्भुत कहानी के बाद से ही 15 दिन की अवधि को पितृ पक्ष के रूप में मनाया जाता है.

पितृों को पानी देने से होता है यह लाभ

शास्त्रों के मुताबिक हरवंश पुराण में श्राद्ध का वर्णन करते हुए बताया गया है कि भीष्म पितामह ने युधिष्ठिर से कहा था कि श्राद्ध करने वाला व्यक्ति दोनों लोकों में सुख प्राप्त करता है. इसके अलावा श्राद्ध करने से पितर प्रसन्न होकर धर्म को चाहने वालों को धर्म, संतान को चाहने वाले को संतान, कल्याण चाहने वाले को कल्याण जैसे आशीर्वाद देते हैं.

ये भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal कुंभ राशि वालों की खुलेगी किस्मत, सूर्य का राशि परिवर्तन बाकी राशियों को करेगा परेशान

Tags

Share this story