{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Ram Navmi 2023: चैत्र नवरात्रि के दिनों में क्यों की जाती है भगवान श्री राम की उपासना? ये है वजह…

 

Ram Navmi 2023: 22 मार्च से नवरात्रि का पर्व शुरू हो रहा है. चैत्र महीने में पड़ने वाले नवरात्र को चैत्र नवरात्रों के नाम से जाना जाता है. इस बार चैत्र के नवरात्र में माता अपनी सवारी नाव पर सवार होकर अपने भक्तों को दर्शन देने आ रहे हैं, जिसका अपना विशेष धार्मिक महत्व है. माता रानी के स्वागत के लिए भक्तों ने काफी सारी तैयारियां शुरू कर दी हैं, ऐसे में हमारे आज के इस लेख में हम आपको चैत्र नवरात्रों से जुड़े एक रहस्य के बारे में बताएंगे, आखिर क्यों चैत्र के नवरात्रों में माता दुर्गा के नौ स्वरूपों के साथ भगवान श्री राम की भी उपासना की जाती है? वैसे तो साल भर में कुल 4 बार नवरात्रि मनाई जाती है, लेकिन चैत्र और शारदीय नवरात्रों में भगवान राम का भी स्मरण किया जाता है. इसके पीछे क्या कारण है इसके बारे में अधिकांश लोगों को जानकारी नहीं है. तो चलिए जानते हैं…

चैत्र नवरात्र में क्यों की जाती है भगवान राम की आराधना?

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को भगवान श्रीराम का जन्म हुआ था, यही कारण है कि चैत्र नवरात्रों में नवमी वाले दिन भगवान श्री राम की भी आराधना की जाती है.

चैत्र नवरात्रि की नवमी तिथि के दिन भगवान श्री राम के जन्म उत्सव को संपूर्ण भारत देश में बेहद धूमधाम के साथ मनाया जाता है. हालांकि चैत्र नवरात्र का पर्व पहले से आयोजित होता है,

लेकिन जब भगवान विष्णु के अवतार श्रीराम ने धरती पर चैत्र महीने में जन्म लिया, तब से नवरात्रों में माता दुर्गा के नौ स्वरूपों के साथ भगवान श्रीराम भी पूजे जाते हैं.

ये भी पढ़ें:- इस नवरात्रि जानें देवी माता की तस्वीर घर में कहां लगाने से होगा लाभ?

जबकि शारदीय नवरात्रों में भगवान श्रीराम ने दशमी तिथि वाले दिन रावण का वध किया था, इसलिए शारदीय नवरात्रों पर भी भगवान श्री राम का जाप किया जाता है.