{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Ram Navmi 2023: नवरात्रों में कन्या पूजन करने से क्या होता है लाभ, जानें सारी बात…

 

Ram Navmi 2023: हिंदू धर्म में चैत्र नवरात्रि का पर्व बेहद उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाता है. चैत्र नवरात्रि के दिनों में माता रानी के 9 रूपों की विधि-विधान से पूजा अर्चना की जाती है. ताकि माता रानी अपने भक्तों पर अपना विशेष आशीर्वाद बनाए रखें और उनकी कृपा से आपके जीवन में कोई भी संकट ना आने पाए. यही कारण है कि चैत्र नवरात्रि के 9 दिन तक माता रानी के भक्त होने की तन मन धन से पूजा अर्चना करते हैं. नवरात्र को नवमी के दिन कन्या पूजन का भी प्रावधान है. हर साल नवरात्रों के अवसर पर कन्या पूजी जाती हैं, क्या आप जानते हैं कि रामनवमी और नवरात्र के अवसर पर कन्या भोज क्यों किया जाता है, इससे क्या फायदा होता है? यदि नहीं तो हमारे आज के इस लेख में हम आपको इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं, तो चलिए जानते हैं…

अष्टमी, नवमी और कन्या पूजन का शुभ मुहूर्त

अष्टमी तिथि आरंभ– 28 मार्च को शाम 7 बजकर 3 मिनट से शुरू
अष्टमी तिथि समाप्त- 29 मार्च को रात 9 बजकर 8 मिनट तक।।

नवमी तिथि आरंभ- 29 मार्च 2023 को रात 9 बजकर 07 मिनट से शुरू
नवमी तिथि समापन- 30 मार्च 2023 को रात 11 बजकर 30 मिनट तक।।

नवरात्र के दिनों में कन्या भोज से लाभ

नवरात्रि में अष्टमी और नवमी वाले दिन माता रानी के 9 रूपों को ध्यान में रखते हुए 9 कन्याओं को अपने घर भोजन के लिए बुलाया जाता है. इस दौरान कन्याओं को भोजन कराया जाता है और उनके पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया जाता है.

इसके साथ ही कन्याओं के साथ एक बालक यानी लांगुर भी आपके घर आता है, जिसकी भी आपको कन्याओं की भांति पूजा करनी पड़ती है. इसके बाद कन्या भोजन के उपरांत कन्याओं को भेंट और प्रसाद देकर विदा किया जाता है.

कहा जाता है कन्या भोजन के बिना आपके नवरात्र अधूरे माने जाते हैं. ऐसे में कन्या भोजन नवरात्र की अष्टमी और नवमी के दिन विशेष तौर पर किया जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जो भी व्यक्ति नवमी और अष्टमी वाले दिन कन्या भोज का आयोजन करता है,

ये भी पढ़ें:- चैत्र नवरात्रि के दिनों में क्यों की जाती है भगवान श्री राम की उपासना? ये है वजह

उससे देवी माता प्रसन्न होती हैं और उसके जीवन में सदैव सुख शांति बनाए रखती हैं. इसके साथ ही व्यक्ति की कुंडली में मौजूद नवग्रहों की स्थिति भी मजबूत होती है. इसलिए रामनवमी वाले दिन कन्या पूजन जरूर करना चाहिए.