{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Rasoi vastu tips: रोटी वाला तवा भी बन सकता है आपकी तरक्की में बाधा, जानें कैसे?

 

Rasoi vastu tips: वास्तु शास्त्र में आपकी रसोई से जुड़े भी कुछ एक जरूरी नियम बताए गए हैं, जो यदि कोई भी गृहणी मानती है तो उसके और उसके परिवार के जीवन में इसका सकारात्मक असर देखने को मिलता है.

इसके विपरीत यदि आप रसोई से जुड़े वास्तु नियमों का उल्लंघन करते हैं, तो इसका आपको विपरीत परिणाम झेलना पड़ सकता है. इसी तरह से वास्तु शास्त्र में रोटी बनाने वाले तवे से जुड़े हुए कुछ एक जरूरी नियम बताए गए हैं,

जिनको मानने के बाद ही आपके जीवन में इसके सफल परिणाम देखने को मिलते हैं. अन्यथा तवे से जुड़ी वास्तु गलतियां यदि आप करते हैं, तो इससे आपके जीवन में इसका काफी नकारात्मक असर देखने को मिलता है. तो चलिए जानते हैं…

Image credit:- unsplash

तवे से जुड़े जरूरी वास्तु टिप्स के बारे में

जब भी आप तवे पर पहली रोटी बनाए तो पशु पक्षी के लिए जरूर निकाल दें, और तवे का इस्तेमाल करने से पहले एक चुटकी नमक भी डाल दें, इससे आपकी कुंडली में मौजूद राहु और शनि शांत होते हैं.

भूल से भी कभी तवे को उल्टा करके ना रखें और किचन में हमेशा इसे छुपाकर रखें, अन्यथा आपके जीवन की खुशियों को नजर लग सकती है.

कभी भी गरम तवे पर पानी नहीं डालना चाहिए अन्यथा आपके जीवन का सुख और चैन हमेशा के लिए छीन सकता है.

Image credit:- thevocalnewshindi

कभी भी भूल से भी तवे पर झूठा खाना गरम नहीं करना चाहिए और ना ही कभी उस पर मांस, अंडा या मछली को फ्राई करना चाहिए, अन्यथा इससे आपके जीवन में इसका बुरा असर पड़ता है.

अगर आपका तवा गंदा है तो आपको उसे ईंट रगड़कर या नींबू और नमक मिलाकर अवश्य साफ कर लेना चाहिए, वास्तु के मुताबिक आपका तवा जितना चमकता है, नहीं आपका भाग्य भी जागृत होता है.

हमेशा तवे को अन्य झूठे बर्तनों से अलग ही धोएं, अन्यथा आपको जीवन में अनेक प्रकार की कष्टों का सामना करना पड़ता है.

ये भी पढ़ें:- रोटी बनाने वाला तवा भी हो सकता है आपकी आर्थिक तरक्की में बाधक, जानिए कैसे?

इस प्रकार से आप को तवे से जुड़े वास्तु टिप्स अवश्य ध्यान में रखनी चाहिए, तभी आपको अपने जीवन में सुख शांति और समृद्धि प्राप्त होती है.