{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Shani dev ke upay: आषाढ़ के पहले शनिवार को केवल करें ये उपाय, हर तरफ से मिलेगा शुभ समाचार…

 

Shani dev ke upay: आज शनिवार का दिन न्याय के देवता शनिदेव को समर्पित है. आज के दिन शनि देव के भक्त और अन्य लोग शनि देव के प्रकोप से बचने के लिए अनेकों उपाय करते हैं. ताकि शनि की कुदृष्टि उनके पर ना पड़ने पाए. वैसे शनि देव हिंदू धर्म के प्रमुख देवों में से एक हैं. जिनके पिता सूर्य देव हैं. और शनिदेव अच्छे लोगों पर सदा अपनी कृपा बनाए रखते हैं, जबकि बुरे लोगों को दंडित करते हैं. शनिदेव जोकि सूर्य देव के पुत्र हैं और शनि देव को हिंदू धर्म में न्याय प्रिय देव की संज्ञा दी गई है.

कहते हैं शनि देव की जिस पर कृपा बनी रहती है, उसका कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता है. जबकि यदि किसी व्यक्ति के ऊपर शनि की कुदृष्टि होती है, तो ऐसे व्यक्ति का जीवन सदा कष्टों में ही व्यतीत होता है. इतना ही नहीं, शनि की साढ़े साती और ढैय्या से बचने के लिए लोग हर प्रकार से शनि देव को खुश करने का प्रयास करते हैं. कई लोग हर शनिवार को शनि देव को तेल चढ़ाते हैं. जबकि कई लोग हर शनिवार को काले तिल और वस्त्रों का दान करते हैं.

ये भी पढ़े:- शनि की बुरी नजर से बचाएगा चंदन का ये उपाय, आज के दिन जरूर अपनाएं…

ऐसा माना जाता है कि जिस भी व्यक्ति पर शनि देव की बुरी छाया होती है, उस व्यक्ति का जीवन संकटों से ग्रस्त होता है. ऐसे में लोग शनि देव की बुरी नजर से बचने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं. हमारे आज के इस लेख में हम आपको आषाढ़ के पहले शनिवार के दिन आप क्या उपाय करके शनि देव को प्रसन्न कर सकते हैं. हमारे आज के इस लेख मे हम आपको यही बताने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं…

https://www.youtube.com/watch?v=D_SpsYP6HoA

आज के दिन क्या करने से होगी शनि देव की कृपा…

आज के दिन छाया दान करने से भी आपको शनि के प्रकोप से छुटकारा मिलता है.

शनिवार के दिन हनुमान चालीसा पढ़ने से भी आपके कष्टों का निवारण होता है.

आज के दिन भैरव बाबा को शराब चढ़ाने से शनि देव की कृपा मिलती है.

शनिवार के दिन अंधे, दिव्यांग और गरीब लोगों की मदद करने से शनि देव आपसे प्रसन्न होते हैं.

आज के दिन शहद में काले तिल मिलाकर दान करने से आपको शनि का आशीर्वाद मिलता है.

शनिवार को कौवे को रोटी खिलाने से भी भाग्योदय होता है.

उड़द की दाल, तेल, काले वस्त्र, जूते का दान करने से शनि देव की कृपा मिलती है.

आषाढ़ के पहले शनिवार को शनि चालीसा का पाठ जरूर करें.

आज के दिन शनिदेव को तेल चढ़ाने से आपके सारे कष्ट दूर हो जाएंगे.

शनिवार के दिन पीपल के पेड़ पर जल जरूर चढ़ाएं. साथ ही इसके नीचे सरसों के तेल का दीपक भी जलाएं.

आषाढ़ के महीने में काले छातों का दान करें, इससे आप पर शनि देव की कृपा रहती है.

आज के दिन शनि देव से जुड़ी चीजों का दान करने से आपके ऊपर शनि की छाया नहीं पड़ती है.