Shani Magri 2022: ज्योतिष शास्त्र में कुल नव ग्रहों का उल्लेख मिलता है. इन नव ग्रहों में शनि ग्रह सबसे शक्तिशाली ग्रह माना जाता है. माना जाता है कि शनि ग्रह के प्रकोप से बचना हर किसी के लिए बेहद मुश्किल होता है.
शनि की चाल में परिवर्तन हर किसी राशि को बड़े स्तर पर प्रभावित करता है. हालांकि शनि ग्रह हर ढाई साल में राशि परिवर्तन किया करते हैं. इस बीच शनि ग्रह में कई परिवर्तन होते हैं.
इस साल 2022 में शनि ग्रह ने कई परिवर्तन किए है. जिसके मुताबिक अप्रैल महीने में शनि ग्रह का राशि परिवर्तन हुआ, इसके बाद जुलाई महीने में वक्री हुए और फिर 23 अक्टूबर यानि धनतेरस पर्व पर शनि मार्गी होने जा रहे हैं.
इस समय शनि अपनी मौजूद हैं. जिसके मुताबिक शनि की मार्गी होने का कुल 4 राशियों पर विशेष प्रभाव पड़ने वाला है. तो आइए जानते हैं धनतेरस के शुभ अवसर पर शनि की मार्गी दशा का राशियों पर क्या प्रभाव पड़ता है.

मेष राशि के लिए है शुभ समय
मेष राशि के जातकों के लिए शनि की यह स्थिति काफी शुभ रहने वाली है. इन जातकों के जीवन में मान सम्मान बढ़ेगा. नौकरी पेशा जातकों को प्रमोशन का लाभ मिलेगा. इसके साथ ही व्यापार मुनाफा भी मिलेगा.
तुला राशि को मिलेगा ढाई साल तक लाभ
तुला राशि के जातकों के लिए शनि की यह स्थिति ढाई साल तक लाभान्वित करेगी. यह समय तुला वालों के लिए काफी फायदेमंद साबित होने वाला है. इसके साथ ही परिवारिक मतभेद भी समाप्त होंगे. कार्यक्षेत्र में आपकी उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे.

धनु राशि के होंगे पूरे काम
धनु राशि के जातकों के लिए यह शनि की स्थिति बेहद शुभ रहने वाली है. सभी अधूरे काम बनने के मार्ग प्रशस्त होंगे. इसके साथ ही धनु राशि के जातकों को मान सम्मान मिलेगा. आपकी लव मैरिज को भी काफी प्रेम मिलने वाला है.
ये भी पढ़ें:- इन राशियों पर बरसने वाली है शनिदेव की कृपा, धन के साथ जीवन में प्रवेश करने वाली हैं ढेर सारी खुशियां
मीन राशि को मिलेगा भरपूर लाभ
मीन राशि के जातकों के लिए शनि की मार्गी स्थिति काफी शुभ रहेगी. धन का भरपूर लाभ मिलेगा. इसके साथ ही रिश्तों में सुधार होगा. मान सम्मान में वृद्धि होगी. आपसी प्रेम बढ़ेगा. नौकरी में पदोन्नति मिलेगी. कर्ज से मुक्ति मिलेगी.