comscore
Tuesday, March 21, 2023
- विज्ञापन -
HomeराशिफलShani puja: शनि देव की पूजा करते समय अगर धोखे से भी कर दिया ऐसा काम, तो सारी उम्र रहेंगे परेशान

Shani puja: शनि देव की पूजा करते समय अगर धोखे से भी कर दिया ऐसा काम, तो सारी उम्र रहेंगे परेशान

Published Date:

Shani puja: हिंदू धर्म में शनिदेव को न्याय के देवता के तौर पर पूजा जाता है. कहा जाता है कि जो भी व्यक्ति अपने जीवन में शनि देव की सच्चे मन से पूजा-अर्चना करता है, उसके जीवन में शनि देव सदैव अपना आशीर्वाद बनाए रखते हैं, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि शनिदेव के भक्तों को उनके पूजा के सही तौर तरीकों के बारे में जानकारी नहीं होती. ऐसे में अगर आप शनि को खुश करना चाहते हैं, तो आपको अवश्य ही शनिदेव की पूजा के दौरान कुछ एक बातों का ध्यान रखना चाहिए, जिनके पश्चात ही आपको शनिदेव की कृपा प्राप्त होती है. तो चलिए जानते हैं…

shanidev ke vahan
Image credit:- thevocalnewshindi

शनिदेव की पूजा के दौरान किन बातों की जानकारी होना है जरूरी

1. जब भी आप शनिदेव की पूजा करें, तो ध्यान रहे कभी भी शनिदेव की आंखों की ओर नहीं देखें. अन्यथा आपके जीवन पर इसका विपरीत प्रभाव पड़ सकता है. शनिदेव की पूजा करते समय हमेशा आंखों को झुकाकर ही रखें.

2. शनिदेव की पूजा करते समय आपको कभी भी पीतल और तांबे के बर्तनों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, अन्यथा शनिदेव आपसे क्रोधित हो जाते हैं. शनिदेव की पूजा करते समय आपको हमेशा स्टील और लोहे के बर्तन ही प्रयोग में लाने चाहिए. इसके साथ ही आपको लोहे के बर्तन से ही शनि देव को जल चढ़ाना चाहिए, इससे ही आपकी पूजा सफल मानी जाती है.

shani ke vahan
Image credit:- thevocalnewshindi

3. शनिदेव की पूजा तभी पूर्ण मानी जाती है जब आप उनकी दीपक से आरती उतारकर उस दीपक को पीपल के पेड़ के नीचे रख आते हैं, ऐसा करने पर ही शनिदेव आपसे खुश होते हैं और आपको अपनी पूजा का पूर्ण लाभ देते हैं.

4. शनिदेव को जब भी आप पूजा के बाद भोग लगाएं, तो आपको हमेशा शनिदेव को उड़द की दाल की खिचड़ी और काले तिल का ही भोग लगाना चाहिए. इसके अलावा किसी भी चीज का भोग शनिदेव स्वीकार नहीं करते.

5. शनि देव की पूजा करते समय आपको हमेशा नीले और काले रंग के कपड़े ही पहनना चाहिए, इससे आपको अवश्य लाभ होता है.

ये भी पढ़ें:- शनि देव की कृपा पाने का केवल है एक ही उपाय, हर शनिवार को ये आरती जरूर गाएं

6. शनिदेव की पूजा हमेशा सूरज के ढलने के बाद ही करनी चाहिए, ऐसा माना जाता है कि शनिदेव अपने पिता सूर्य से हमेशा नाराज रहते हैं, ऐसे में शनि देव की दिन के समय की गई पूजा नहीं फलती है.

Anshika Johari
Anshika Joharihttps://hindi.thevocalnews.com/
अंशिका जौहरी The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि विशेषकर धर्म आधारित विषयों में है. अपने धार्मिक लेखन की शुरुआत उन्होंने Astrotalk और gurukul99 जैसी बेवसाइट्स के साथ की है. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी, बरेली से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Moto G32 ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ 22 मार्च को होगा लॉन्च, जानें क्या होगी कीमत

Moto G32: मोटोरोला अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन 22 मार्च को...

अब बिना ATM Card के भी निकलवा सकेंगे पैसे, RBI ने अपनाई ये नई तकनीक

RBI ने बैंकों को बिना कार्ड के इस्तेमाल के...

Gold Price Update: सोना हुआ सस्ता, चांदी की चमक भी घटी! जानें कितने कम हुए 10 ग्राम गोल्ड के रेट्स

Gold Price Update:  अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की...