Shani ki sadhe sati: नए साल पर इन राशियों को झेलनी पड़ेगी साढ़ेसाती, तुरंत उपाय से होगा लाभ

 
Shani ki sadhe sati: नए साल पर इन राशियों को झेलनी पड़ेगी साढ़ेसाती, तुरंत उपाय से होगा लाभ

Shani ki sadhe sati: शनि की साढ़ेसाती का प्रकोप जिस भी व्यक्ति के जीवन पर होता है, उसका जीवन बेहद कठिनाइयों से व्यतीत होता है.

शनि की साढ़ेसाती व्यक्ति की कुंडली में मौजूद होकर व्यक्ति को जीवन में दुखों और कष्टों के अलावा कुछ नहीं देती, ऐसे में नए साल पर शनि जब राशि परिवर्तन करेंगे,

ऐसे में वह अपनी ही राशि कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. जिसके चलते नए साल में ज्योतिष की कुछ एक राशियों पर शनि की साढ़ेसाती मौजूद रहेगी,

जबकि कई लोगों की राशि को शनि की कुदृष्टि से हमेशा के लिए छुटकारा मिल जाएगा. हमारे आज के इस लेख में हम आपको इसी विषय के बारे में बताने वाले हैं, तो चलिए जानते हैं…

WhatsApp Group Join Now
Shani ki sadhe sati: नए साल पर इन राशियों को झेलनी पड़ेगी साढ़ेसाती, तुरंत उपाय से होगा लाभ
Image credit:- thevocalnewshindi

किन राशियों पर रहेगा शनि की साढ़ेसाती का योग, किन्हें मिलेगा छुटकारा

नए साल पर जब शनि अपनी कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे, तब मिथुन और तुला राशि के जातकों को शनि की साढ़ेसाती से छुटकारा मिल जाएगा.

जबकि कुंभ राशि, कर्क राशि और वृश्चिक राशि की राशि पर शनि की साढ़ेसाती का दूसरा चरण शुरू हो जाएगा. ज्योतिष शास्त्र की मानें,

तो शनि की साढ़ेसाती का दूसरा चरण व्यक्ति के जीवन में स्वास्थ्य और परेशानियां लेकर आता है. जिससे बचने के लिए आपको शनिदेव को खुश करने से जुड़े कई एक उपाय अवश्य करना चाहिए.

1. शनि की साढ़ेसाती से बचने के लिए आपको शनि स्त्रोतम का पाठ अवश्य करना चाहिए.

2. शनिदेव की कुदृष्टि से बचने के लिए गरीबों को आर्थिक दान अवश्य करना चाहिए.

Shani ki sadhe sati: नए साल पर इन राशियों को झेलनी पड़ेगी साढ़ेसाती, तुरंत उपाय से होगा लाभ
Image credit:- thevocalnewshindi

3. जिन लोगों पर शनि की महादशा होती है उन लोगों को कोकिलावन या शनि धाम की यात्रा पर अवश्य जाना चाहिए.

4. शनि देव की कुदृष्टि और शनि की साढ़ेसाती से बचने के लिए आपको काले तिल और चीनी को मिलाकर पीपल का पेड़ के पास रखना चाहिए.

5. आप चाहे तो चीटियों को भी चीनी मिलाकर आटा खिला सकते हैं. इससे आपको शनि की साढ़ेसाती से छुटकारा मिल जाता है.

अगर वास्तव में आप शनि की साढ़ेसाती से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो आपको एक नारियल को काटने के बाद उसमें आटे में चीनी मिलाकर रख देना है, और उसके किनारे एक छेद कर देना है. इसके बाद जैसे-जैसे उस नारियल में रखे आटे का सेवन चीटियां करेंगे, वैसे वैसे आपको शनि की साढ़ेसाती से छुटकारा मिल जाएगा.

Shani ki sadhe sati: नए साल पर इन राशियों को झेलनी पड़ेगी साढ़ेसाती, तुरंत उपाय से होगा लाभ
Image credit:- thevocalnewshindi

शनि की साढ़ेसाती के दौरान ध्यान रखने योग्य बातें

अगर आपकी कुंडली में शनि की साढ़ेसाती मौजूद है तो आपको उन दिनों मांस मदिरा यह शराब का सेवन नहीं करना चाहिए, संभव हो तो उन दिनों आपको काले रंग के वस्त्रों से भी परहेज करना चाहिए. आपको किसी भी व्यक्ति से लोहा, तिल और का तेल उधार लेने से बचना है.

ये भी पढ़ें:- शनि को खुश करने के लिए इस तरह से करें चंदन का प्रयोग, टल जाएगी हर बला

शनि की साढ़ेसाती के दौरान आपको किसी से भी बुरा व्यवहार नहीं करना है और किसी पर भी अत्याचार नहीं करना है. शनि की साढ़ेसाती के दौरान आपको कानूनी कार्रवाई से बचना है, जितना संभव हो अच्छे कार्यों को करने की कोशिश करनी है.

Tags

Share this story