{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Shardiya Navratri 2022: देवी दुर्गा के नौ रूपों को बेहद प्रिय हैं ये 9 रंग, अर्पित करने मात्र से बरसाती हैं कृपा

 

Shardiya Navratri 2022: हिंदू धर्म में माता दुर्गा को शक्ति का स्वरूप माना जाता है. महिषासुर दैत्य का अंत करने वाली देवी दुर्गा के नौ रूपों का सम्मान करने के लिए हर वर्ष नवरात्रि का त्योहार मनाया जाता है. इसीलिए यह पर्व हिंदू धर्म में काफी महत्वपूर्ण भी माना गया है.

इस वर्ष 26 सितंबर 2022 से शारदीय नवरात्रि का त्योहार शुरू होने वाला है. इस त्योहार में देवियों के नौ रूपों का अलग-अलग रूप में पूजन किया जाएगा. हर दिन देवी के वस्त्रों को बदला जाएगा. इसी प्रकार उनके श्रृंगार और उनके भोग में भी परिवर्तन होता रहेगा. इतना ही नहीं इन 9 दिनों में देवी के प्रिय रंगो के अनुसार ही उन्हें वस्त्र, पुष्प और आभूषण अर्पित किए जाएंगे.

तो आइए जान लेते हैं, 9 दिनों में, नौ देवियों के नौ रंग कौन-कौन से हैं?

नवरात्रि प्रतिपदा तिथि -

नवरात्रि का प्रथम दिन माता शैलपुत्री को समर्पित है. माता शैलपुत्री को सफेद रंग बेहद प्रिय होता है. इस प्रकार भक्तगण माता शैलपुत्री की पूजा में सफेद रंग के वस्त्रों और आभूषणों के साथ उनका पूजन करते हैं.

नवरात्रि द्वितीया तिथि -

नवरात्रि का द्वितीय दिन ब्रह्मचारिणी देवी को समर्पित है. ब्रह्मचारिणी देवी को लाल रंग बेहद प्रिय होता है. इस प्रकार प्रतिदिन लाल रंग का उपयोग शुभ माना गया है. यह रंग साहस पराक्रम और प्रेम का प्रतीक होता है.

नवरात्रि तृतीया तिथि -

नवरात्रि का तृतीय दिन माता चंद्रघंटा को समर्पित होता है. देवी को नारंगी रंग बेहद प्रिय होता है. नारंगी रंग सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है. इस प्रकार चंद्रघंटा माता की आराधना में नारंगी वस्त्र धारण किया जाना शुभ होता है.

नवरात्रि चतुर्थी तिथि -

नवरात्रि के चतुर्थ दिन मां कुष्मांडा देवी की पूजा की जाती है. कुष्मांडा देवी को पीला रंग अति प्रिय है. यह रंग उमंग का प्रतीक होता है. इस दिन पीला रंग का प्रयोग शुभ माना गया है.

नवरात्रि पंचमी तिथि -

नवरात्रि का पंचम दिन स्कंदमाता को समर्पित है. स्कंदमाता को हरा रंग प्रिय होता है. हरा रंग नई ऊर्जा और कुछ नया करने का प्रतीक होता है. इस प्रकार इस दिन हरे रंग का प्रयोग किया जाना शुभ रहता है.

नवरात्रि षष्ठी तिथि -

नवरात्रि के छठे दिन देवी कात्यायनी की पूजा की जाती है. देवी को स्लेटी रंग या ग्रे रंग का ही पसंद होता है. यह रंग बुराइयों को नष्ट करने के लिए बनाया गया है. अतः इस दिन इस रंग का प्रयोग बेहद शुभ माना गया है.

नवरात्रि सप्तमी तिथि -

माता कालरात्रि को सप्तमी तिथि समर्पित है. माता कालरात्रि को नीला रंग बेहद प्रिय माना गया है. नीला रंग काफी शुभ होता है और यह निडरता को दर्शाता है. इस प्रकार आप इस दिन मुख्य रूप से नीले रंग का प्रयोग करें.

नवरात्रि अष्टमी तिथि -

नवरात्रि की अष्टमी तिथि महागौरी को समर्पित है. इस तिथि पर जामुनी रंग का प्रयोग करना शुभ माना गया है. जामुनी रंग महागौरी को बेहद प्रिय होता है.

ये भी पढ़ें:- नवरात्रि पर इस तरीके से सजाएं घर का मंदिर, दौड़ी चली आएंगी देवी माता

नवरात्रि नवमी तिथि -

शारदीय नवरात्रि का अंतिम दिन माता सिद्धिदात्री को समर्पित है. इस दिन गुलाबी रंग का प्रयोग शुभ माना गया है. गुलाबी रंग प्रेम और नारीत्व का प्रतीक है. सिद्धिदात्री देवी को गुलाबी रंग बेहद प्रिय है. इसलिए आप इस दिन देवी को कमल का फूल भी समर्पित कर सकते हैं.