{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Shardiya Navratri 2022: नवरात्रि के नौ दिनों तक देवियों को प्रसन्न करने के लिए रोजाना करें बस ये एक काम, हो जाएगा बेड़ा पार

 

Shardiya Navratri 2022: हिंदू धर्म में नवरात्रि का त्योहार साल में 4 बार मनाया जाता है. इस वर्ष 2022 में आखिरी नवरात्रि शारदीय नवरात्रि है. जो कि 26 सितंबर को आरंभ होगी. हिंदू धर्म में शारदीय नवरात्रि को बेहद महत्वपूर्ण माना गया है. इस नवरात्रि में देवी के नौ स्वरूपों की विधिवत पूजा अर्चना की जाती है.

हम कह सकते हैं कि नवरात्रि के 9 दिन विशेष रूप से माता रानी को ही समर्पित होते हैं. जिस प्रकार 9 दिनों में देवी माता के नौ अलग-अलग स्वरूपों की पूजा-अर्चना की जाती है. उनकी पूजा की विधि भी अलग-अलग होती है. इसके अतिरिक्त नौ देवियों के स्वरूपों को भोग भी अलग-अलग लगाया जाता है. प्रथम दिन से लेकर नवमी तक देवी को अलग-अलग भोग लगाकर प्रसन्न किया जाता है. तो आइए जान लेते हैं.

प्रतिपदा से लेकर नवमी तक देवी के नौ स्वरूपों को कौन-कौन सा भोग लगाया जाता है?

प्रथम दिन शैलपुत्री देवी का भोग

प्रथम दिन शैलपुत्री देवी को गाय का शुद्ध घी चढ़ाना शुभ माना जाता है. इस भोग से आरोग्य की प्राप्ति होती है और कई बीमारियों से मुक्ति मिलती है.

ब्रह्मचारिणी देवी को लगाएं इसका भोग

ब्रह्मचारिणी देवी को दूसरे दिन शक्कर का भोग लगाने से पारिवारिक समस्याओं का नाश होता है.

चंद्रघंटा देवी को पसंद है यह भोग

चंद्रघंटा देवी को दूध या दूध से बनी चीजों का भोग लगाने से सभी दुख दूर होते हैं और जीवन में खुशियां आती हैं.

कुष्मांडा देवी होती है प्रसन्न इस भोग से

नवरात्रि के चतुर्थ दिन कूष्मांडा देवी को मालपुए का भोग लगाया जाता है. इस भोग को खिलाने से बुद्धि तेज होती है.

पांचवें दिन स्कंदमाता को लगाएं यह भोग

नवरात्रि के पांचवें दिन स्कंदमाता को केले का भोग चढ़ाना चाहिए. केले का भोग लगाने के साथ ही आप केले का दान भी कर सकते हैं.

कात्यायनी देवी को पसंद है यह भोग

नवरात्रि के छटे दिन कात्यायनी देवी को शहद या मीठी वस्तुओं का भोग लगाना चाहिए. यह भोग लगाने से मोक्ष की प्राप्ति होती है और धर्म कर्म बढ़ता है.

सातवें दिन देवी को कराएं इस भोग का सेवन

कालरात्रि देवी को सातवें दिन गुड़ और मेवे के लड्डू का भोग लगाना चाहिए. इस भोग से माता रानी आपको भूत-प्रेत से मुक्ति दिलाती है और जीवन के सभी कष्ट दूर करती हैं.

ये भी पढ़े:- नवरात्रों में क्यों की जाती है देवी दुर्गा के आठों रूपों की पूजा? ये है कारण…

महागौरी को चढ़ाएं नारियल का भोग

आठवें दिन महागौरी को नारियल का भोग लगाना चाहिए. नारियल का भोग लगाने से आपकी समस्त इच्छाएं पूरी होती हैं.

नवें दिन लगाएं यह विशेष भोग

नवरात्रि के अंतिम दिन सिद्धिदात्री देवी को तिल का भोग लगाना चाहिए. इस भोग को लगाने से अनहोनी की संभावनाएं टल जाती हैं.