{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Shukra ke upay: इन लक्षणों से जानें की कहीं शुक्र देव आपसे रूठे तो नहीं!

 

Shukra ke upay: इस दुनिया में हर कोई चाहता है कि वो ऐशो आराम के साथ अपनी ज़िंदगी बिताएं. हर सुख-सुविधा का सामान घर में हो. गाड़ी अच्छा घर महंगी चीज़ें घर पर हों, लेकिन अगर आप लाख कोशिश के बाद भी इन चीज़ों तक नहीं पहुंच पा रहे तो आपको अपने शुक्र पर ध्यान देने की ज़रूरत है. तो आज जानते है कि वो कौन से लक्षण हैं जिनको समझकर आप जान सकते हैं कि....

कहीं आपका शुक्र ख़राब तो नहीं?

1. शुक्र ख़राब होने का सबसे बड़ा लक्षण ये होता है कि आप भौतिक सुख सुविधाओं से वंचित रह जाते हैं.

2. अगर आपका शुक्र ख़राब है तो व्यक्ति को गुप्त रोग होने की संभावना रहती है.

3. जिस व्यक्ति का शुक्र ख़राब होता है उसको सजने संवरने का शौक़ नहीं होता ना अच्छे कपड़े पहनने का शौक़ होता है.

4. ख़राब शुक्र वाले लोग सफ़ाई पर ज़्यादा ध्यान नहीं देते, उनके आस पास सब कुछ बिखरा रहता है.

Image credit:- thevocalnewshindi

5. ख़राब शुक्र वालों में आकर्षण की कमी होती है.

6. ख़राब शुक्र होने पर आर्थिक और शारीरिक कष्ट भी झेलने पड़ते हैं.

ये वो तमाम लक्षण हैं जिन्हें पहचान कर आप समझ सकते हैं की आपका शुक्र ख़राब है या नहीं और अगर शुक्र ख़राब है, तो आइये बताते हैं कि वो कौन से उपाय हैं जिन्हें करके शुक्र ग्रह को मज़बूत किया जा सकता है.

शुक्र को मजबूत करने के उपाय

Image credit:- thevocalnewshindi

1. शुक्र को मज़बूत करने के लिए शुक्रवार को सफ़ेद कपड़े पहने चाहिए.

2. शुक्र ग्रह को मज़बूत करने के लिए दूध, दही, घी ,चावल ,चीनी यानी सफ़ेद खाने की चीज़ों का सेवन करना चाहिए.

3. अगर आप चाहते हैं कि शुक्र ग्रह कि कृपा हमेशा आप पर बरसे तो अपनी पत्नी का सम्मान ज़रूर करें.

4. शुक्रवार को सफ़ेद मिठाई का सेवन करें.

5. देवी की उपासना करें, दुर्गा सप्तशती का पाठ करें.

6. घर को साफ़ रखें और साफ़ कपड़े पहनें.

ये भी पढ़ें:- 12 साल बाद गुरु और शुक्र होंगे एक ही राशि में विराजमान, इन जातकों पर करेंगे धन की वर्षा…

7. ओपल रत्न या हीरा धारण करें.

ये वो उपाय है जिनको करके शुक्र ग्रह को मज़बूत किया जा सकता है.