Simsa mata mandir: यहां माथा टेकने से होती है संतान की प्राप्ति, मिलता है मनचाहा वरदान...

 
Simsa mata mandir: यहां माथा टेकने से होती है संतान की प्राप्ति, मिलता है मनचाहा वरदान...

Simsa mata mandir: हमारे हिंदू धर्म में बेहद ऐसे चमत्कारी मंदिर हैं, जिनके रहस्य के बारे में जानकर आपको अवश्य ही आश्चर्य होगा. भारत में कई सारे ऐसे चमत्कारी मंदिर मौजूद हैं, जहां व्यक्ति अपनी जो भी मन्नत लेकर जाता है, वह ईश्वर की कृपा से पूर्ण हो जाती हैं, इसी तरह से हिमाचल के सिमसा माता के मंदिर को भी बेहद चमत्कारी माना गया है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस मंदिर में जो भी महिला बच्चे से जुड़ी मन्नत लेकर जाती है, उसे सिमसा माता अवश्य पूरा करती हैं, इस मंदिर से जुड़े अन्य आश्चर्य के बारे में जानने के लिए आपको लेख को आगे तक पढ़ना होगा. तो चलिए जानते हैं…

हिमाचल प्रदेश के सिमसा मंदिर से जुड़ा रहस्य

हिमाचल प्रदेश के सिमस नामक गांव में माता सिमसा का एक बेहद चमत्कारी मंदिर मौजूद है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस मंदिर में जाने वाली महिलाओं को कंदमूल आशीर्वाद मिलता है, अर्थात् जो भी महिला इस मंदिर में संतान प्राप्ति की कामना से जाती है, उसकी कामना देवी माता अवश्य पूरी करती हैं और उसकी सुनी गोद को भरती हैं.

WhatsApp Group Join Now

इतना ही नहीं इस मंदिर में हर साल नवरात्रों के दिनों में सलिंदरा नामक उत्सव मनाया जाता है, कहते हैं इस उत्सव में जो भी महिला फर्श पर सोती है, उसको अवश्य ही संतान की खुशखबरी मिलती है. इतना ही नहीं कहा जाता है कि सिमसा माता के मंदिर में दर्शन मात्र से महिलाओं को गर्भवती होने का आशीर्वाद देवी माता से मिलता है,

यही कारण है कि यह मंदिर संतान दात्री मंदिर के नाम से संपूर्ण भारतवर्ष में प्रसिद्ध है. इस मंदिर में दर्शन मात्र से व्यक्ति के घर में किलकारियां गूंज होती हैं, इस मंदिर की मान्यताओं को लेकर आज भी लोग काफी संख्या में इस मंदिर में सिमसा माता के दर्शन करने पहुंचते हैं.

कहा जाता है कि इस मंदिर में पहुंचने वाली गर्भवती महिलाएं अपने पेट में पल रहे बच्चे का लिंग भी जान सकती हैं. साथ ही इस मंदिर में जो भी महिला को माता से फल के रूप में भिंडी प्राप्त होती है, तो उस महिला को लड़की संतान के तौर पर मिलती है, जबकि यदि आपको माता से किसी प्रकार की लकड़ी या पत्थर की कोई वस्तु प्राप्त होती है,

ये भी पढ़ें:- ज्वाला देवी मंदिर से जुड़ा रहस्य…जानिए

तो ऐसा माना जाता है कि उस महिला के जीवन में संतान का सुख नहीं है. इस मंदिर को लेकर श्रद्धालुओं का अटूट विश्वास आज भी बना हुआ है, जहां लगने वाले मेले में दूर-दूर से लोग माता सिमसा के दर्शन के लिए पहुंचते हैं और संतानोत्पत्ति का आशीर्वाद लेकर यहां से जाते हैं.

Tags

Share this story