Vaibhav laxmi vrat: अगर आप भी रखते हैं वैभव लक्ष्मी का व्रत, तो पहले जान लें इसके फायदे

 
Vaibhav laxmi vrat: अगर आप भी रखते हैं वैभव लक्ष्मी का व्रत, तो पहले जान लें इसके फायदे

Vaibhav laxmi vrat: हिंदू धर्म में नियमित तौर पर कई सारे देवी-देवताओं की आराधना की जाती है. जिस तरह से वीरवार का दिन गुरु देव बृहस्पति और विष्णु भगवान की भक्ति का दिन कहलाता है, ठीक उसी प्रकार से, शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी और देवी के अवतार वैभव लक्ष्मी की पूजा अर्चना का दिन कहा गया है.

ऐसे में वैभव लक्ष्मी का व्रत रखने ससे चाहे स्त्री हो या पुरुष, हर किसी को फायदा पहुंचता है. साथ ही वैभव लक्ष्मी का व्रत रखने से पहले संकल्प रखना पड़ता है,

ऐसे में हमारे आज के लेख में हम आपको वैभव लक्ष्मी के व्रत को रखने के फायदों के बारे में बताने वाले हैं. जिसके बाद आपके वैभव लक्ष्मी व्रत का महत्व और बढ़ जाएगा. तो चलिए जानते हैं…

WhatsApp Group Join Now

जानें, वैभव लक्ष्मी का व्रत रखने के फायदे

जो लोग अपने जीवन में आर्थिक दिक्कतों का सामना कर रहे हैं, उन्हें हर शुक्रवार को वैभव लक्ष्मी का व्रत रखना चाहिए.

अगर आपके परिवार में कोई व्यक्ति गलत राह पर चल चुका है, तो उस व्यक्ति को वैभव लक्ष्मी के व्रत का पालन जरूर करना चाहिए.

जैसा कि विदित है कि वैभव लक्ष्मी का व्रत हर शुक्रवार को महिला या पुरुष किसी के भी द्वारा रखा जा सकता है. वैभव लक्ष्मी देवी लक्ष्मी का आठवां अवतार है, जो भी व्यक्ति इनकी तन, मन, धन से आराधना करता है, उसके जीवन में खुशहाली बनी रहती है.

वैभव लक्ष्मी का व्रत रखने पर आपके जीवन में वैभव और सुख-समृद्धि का आगमन होता है और व्रती का आर्थिक जीवन संतुलित बना रहता है.

जिसे भी वैभव लक्ष्मी का व्रत रखना है, उसे किसी भी महीने के 9,11 या 21 शुक्रवार तक वैभव लक्ष्मी के व्रत रखने पर ही लाभ की प्राप्ति होती है.

शुक्रवार के दिन वैभव लक्ष्मी का व्रत रखने पर उनकी कथा और आरती अवश्य करनी चाहिए, इससे आपके ऊपर माता रानी अपनी कृपा बनाए रखती हैं.

ये भी पढ़ें:- वैभव लक्ष्मी के व्रत का महत्व और विधि, जानिए इनके जन्म की कहानी के बारे में…

शुक्रवार के दिन वैभव लक्ष्मी के व्रत के दौरान चावल को लाल कपड़े में रख कर उसके ऊपर कलश रख दें. उसके बाद उन चावलों को किसी पक्षी को खिला दें, इससे आपके घर की सारी नकारामक ऊर्जा दूर हो जाती है.

Tags

Share this story