Valentine vastu tips: प्यार का मौसम शुरू हो चुका है, ऐसे में हर व्यक्ति वैलेंटाइन के इन दिनों में अपने प्रेम को जाहिर करने के लिए अनेकों उपाय करते हैं. ताकि उनके प्रेम संबंधों में सदैव प्रेम बना रहे. इसी तरह से यदि आप वैलेंटाइन दिनों में अपने पार्टनर को प्यारा सा तोहफा देकर उसे खुश करना चाहते हैं, तो आपको अपने पार्टनर को तोहफा देते समय कुछ एक बातों का ध्यान अवश्य रखना चाहिए, अन्यथा आपके प्रेम संबंधों में उस तोहफे की वजह से दिक्कतें आ सकती हैं. ऐसे में हमारे आज के इस लेख में हम आपको वेलेंटाइन वीक में अपने प्रेमी को उपहार देने से जुड़ी कुछ एक बातें बताने वाले हैं, जोकि अवश्य ही वास्तु टिप्स है. तो चलिए जानते हैं…

वैलेंटाइन डे पर वास्तु से जुड़े अनोखे टिप्स के बारे में
अपने पार्टनर को वैलेंटाइन डे पर तोहफा देते समय आपको ध्यान रखना है, कि आप भूल से भी उसे काले रंग का कपड़ा उपहार के तौर पर ना दें, इसे आपके प्रेम संबंधों में कलह की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.
वैलेंटाइन डे के दिन अपने पार्टनर को कभी भी डूबता हुआ जहाज उपहार के तौर पर ना दें, इससे आपको कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
पार्टनर को वैलेंटाइन डे पर जूते गिफ्ट नहीं करने चाहिए, इससे आपकी जीवन और रिश्तो में कड़वाहट आती है.
भूल से भी अपने प्रेमी या प्रेमिका को वैलेंटाइन डे पर रुमाल गिफ्ट नहीं करना चाहिए, वास्तु के मुताबिक इसे बेहद अशुभ माना गया है.

आप जब भी अपने प्रेमी या प्रेमिका को फूल उपहार के तौर पर दें, तो ध्यान रहे कि आपको हमेशा गुलाबी और लाल रंग के फूल ही देने चाहिए, इससे ही आपको अपने रिश्तों में प्रेम देखने को मिलता है.
भूल से भी वैलेंटाइन पर अपनी पार्टनर को नकली या कृतिम फूल या पौधे नहीं देनी चाहिए, ऐसा करने से आपके रिश्तो में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करती है.
जब भी आप अपने पार्टनर को दिल के आकार का गिफ्ट दें, तो ध्यान रहे कि दो दिल बने आकार के तोहफे वास्तु के अनुसार देना शुभ माना गया है.
ये भी पढ़ें:- इन वास्तु टिप्स को अपनाकर रिश्तों में घोलें प्यार की मिठास
इसके अलावा वैलेंटाइन डे पर आपको अपने पार्टनर को कभी भी ताजमहल, परफ्यूम, वाइन, डूबता हुआ सूरज की तस्वीर इत्यादि चीजें भी नहीं देनी चाहिए, और जब भी आप अपने पार्टनर के गिफ्ट को पैक करें, तो गिफ्ट पैकिंग की पन्नी नीली, काली और सफेद नहीं होनी चाहिए, अन्यथा आपको रिश्तों में दूरियां मिलती हैं.