Valentine week 2023: फरवरी का महीना प्रेम का महीना माना जाता है. ऐसे में यदि आप भी अपनी जीवन में प्रेम की कमी महसूस करते हैं, या फिर आपके अपने पार्टनर से ज्यादा नहीं बनती. तो आज शनिवार के दिन आप शनिदेव से जुड़े कुछ एक उपाय करके अवश्य ही अपनी लव लाइफ को बेहतर बना सकते हैं, इसके साथ ही दंपती भी शनिदेव के इन उपायों को करके अपने जीवन में प्रेम को बनाए रख सकते हैं, तो चलिए जानते हैं….

रिश्ते में प्रेम बढ़ाने के लिए जरूर अपनाएं ये शनि उपाय
शनिवार के दिन यदि आप शनि कवच और हनुमान चालीसा का नियमित तौर पर अध्ययन करते हैं, तो इससे आपके रिश्तों में मजबूती और प्रेम बना रहता है.
रिश्तो में आई तकरार को कम करने के लिए शनिदेव के मंदिर में जाकर उन्हें सरसों के तेल का दीया जलाएं या उन्हें अर्पित करें, ऐसे करने से आपके रिश्तों में प्रेम बना रहेगा.
शनिवार के दिन काले कपड़े में थोड़े से काले तिल रखकर उसे सरसों के तेल में डालकर शनिदेव के मंदिर में दिया जलाएं, इससे भी आपके रिश्तो में दूरियां कम होती हैं.

शनिवार के दिन हनुमान मंदिर में जाकर हनुमान जी को नारंगी सिंदूर चढ़ाएं, ऐसा करने से आपकी प्रेम के रिश्तों में मिठास बनी रहती है.
दांपत्य जीवन में खुशियां बनाए रखने के लिए आपको शनिवार के दिन गहरे रंग मुख्य तौर पर काले और नीले रंग के कपड़े पहनने चाहिए, इससे शनिदेव आपसे प्रसन्न होकर आपका वैवाहिक जीवन सफल बनाते हैं.
ये भी पढ़ें:- शनिवार के दिन इन कामों को करने से होते हैं हनुमान जी प्रसन्न, देते हैं मनचाहा वरदान
इसके अलावा आपको शनिवार के दिन भूल से भी मांसाहार का सेवन नहीं करना चाहिए और ना ही किसी बुजुर्ग और जानवर को सताना चाहिए, अन्यथा शनिदेव आपका वैवाहिक जीवन सफल नहीं होने देते और आप पति-पत्नी के बीच हमेशा लड़ाई झगड़े होते रहते हैं.