comscore
Monday, March 27, 2023
- विज्ञापन -
HomeराशिफलValentine week 2023: पार्टनर से तू-तू और मैं-मैं करके हो चुके हैं परेशान, तो शनि देव के उपाय आएंगे बेहद काम

Valentine week 2023: पार्टनर से तू-तू और मैं-मैं करके हो चुके हैं परेशान, तो शनि देव के उपाय आएंगे बेहद काम

Published Date:

Valentine week 2023: फरवरी का महीना प्रेम का महीना माना जाता है. ऐसे में यदि आप भी अपनी जीवन में प्रेम की कमी महसूस करते हैं, या फिर आपके अपने पार्टनर से ज्यादा नहीं बनती. तो आज शनिवार के दिन आप शनिदेव से जुड़े कुछ एक उपाय करके अवश्य ही अपनी लव लाइफ को बेहतर बना सकते हैं, इसके साथ ही दंपती भी शनिदेव के इन उपायों को करके अपने जीवन में प्रेम को बनाए रख सकते हैं, तो चलिए जानते हैं….

Shani ka prakop
Image credit:- thevocalnewshindi

रिश्ते में प्रेम बढ़ाने के लिए जरूर अपनाएं ये शनि उपाय

शनिवार के दिन यदि आप शनि कवच और हनुमान चालीसा का नियमित तौर पर अध्ययन करते हैं, तो इससे आपके रिश्तों में मजबूती और प्रेम बना रहता है.

रिश्तो में आई तकरार को कम करने के लिए शनिदेव के मंदिर में जाकर उन्हें सरसों के तेल का दीया जलाएं या उन्हें अर्पित करें, ऐसे करने से आपके रिश्तों में प्रेम बना रहेगा.

शनिवार के दिन काले कपड़े में थोड़े से काले तिल रखकर उसे सरसों के तेल में डालकर शनिदेव के मंदिर में दिया जलाएं, इससे भी आपके रिश्तो में दूरियां कम होती हैं.

shanidev ke vahan
Image credit:- thevocalnewshindi

शनिवार के दिन हनुमान मंदिर में जाकर हनुमान जी को नारंगी सिंदूर चढ़ाएं, ऐसा करने से आपकी प्रेम के रिश्तों में मिठास बनी रहती है.

दांपत्य जीवन में खुशियां बनाए रखने के लिए आपको शनिवार के दिन गहरे रंग मुख्य तौर पर काले और नीले रंग के कपड़े पहनने चाहिए, इससे शनिदेव आपसे प्रसन्न होकर आपका वैवाहिक जीवन सफल बनाते हैं.

ये भी पढ़ें:- शनिवार के दिन इन कामों को करने से होते हैं हनुमान जी प्रसन्न, देते हैं मनचाहा वरदान

इसके अलावा आपको शनिवार के दिन भूल से भी मांसाहार का सेवन नहीं करना चाहिए और ना ही किसी बुजुर्ग और जानवर को सताना चाहिए, अन्यथा शनिदेव आपका वैवाहिक जीवन सफल नहीं होने देते और आप पति-पत्नी के बीच हमेशा लड़ाई झगड़े होते रहते हैं.

Anshika Johari
Anshika Joharihttps://hindi.thevocalnews.com/
अंशिका जौहरी The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि विशेषकर धर्म आधारित विषयों में है. अपने धार्मिक लेखन की शुरुआत उन्होंने Astrotalk और gurukul99 जैसी बेवसाइट्स के साथ की है. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी, बरेली से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

IPL 2023: किंग खान, ललित मोदी और हरभजन सिंह समेत ये आईपीएल स्टार्स क्यों हुए हैं कलंकित? जानें

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन की शुरूआत अब...