{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Vastu dosh: भगवान शिव की पूजा करके कैसे दूर कर सकते हैं घर में मौजूद वास्तु दोष, जानें

 

Vastu dosh: हिंदू धर्म में भगवान शिव को देवों का देव महादेव कहा जाता है. कहा जाता है जो भी व्यक्ति अपनी पूजा और भक्ति से भगवान शिव को प्रसन्न कर लेता है , उस व्यक्ति के जीवन में कभी भी कोई भी प्रकार का संकट नहीं आने पाता. इसके विपरीत भगवान शिव के क्रोधित होने पर व्यक्ति का जीवन हमेशा के लिए संकट से ग्रस्त हो जाता है. इसी तरह से व्यक्ति के घर में मौजूद वास्तु दोष भी व्यक्ति के जीवन को तरक्की प्राप्त नहीं होने देता. ऐसे में यदि आप अपने घर में मौजूद वास्तु दोष को हमेशा के लिए दूर करना चाहते हैं, तो आप भगवान शिव की पूजा अर्चना करके भी घर का वास्तु दोष दूर कर सकते हैं,चलिए जानते हैं….

भगवान शिव का पूजन और वास्तु दोष का निवारण

अगर आपके घर में भगवान शिव की प्रतिमा या शिवलिंग मौजूद है, तो आपको नियमित तौर पर उनकी पूजा-अर्चना करनी चाहिए. ऐसा करने से आपको अवश्य ही अपने जीवन में वास्तु की दिक्कतों से छुटकारा मिलता है.

अपने घर की उत्तर-पूर्व दिशा या ईशान दिशा और ब्रह्म स्थान में स्थापित शिवलिंग का रुद्राभिषेक करते हैं, तो ऐसा करने से आपके घर में अवश्य सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है और नकारात्मक शक्तियों का अंत हो जाता है.

भगवान शिव की पूजा के दौरान आपको भगवान शिव से जुड़े कुछ एक शिव मंत्रों का जाप अवश्य करना चाहिए, ऐसा करने से आपके घर और जीवन दोनों में सुख शांति बनी रहती है.

अगर आप अपने घर की उत्तर पश्चिम दिशा में बिल्ब पत्र का पेड़ लगाते हैं और नियमित तौर पर उसकी उपासना करते हैं, भगवान शिव आप से प्रसन्न होते हैं और आपके जीवन में वास्तु दोष दूर होता है.

आप अपने घर की उत्तर पूर्व दिशा में भगवान शिव की तस्वीर को लगाएं, इसके साथ ही आप भगवान शिव की उपासना के दौरान रुद्राष्टक का पाठ भी अवश्य करें, ऐसा करने से आपके घर में मौजूद नकारात्मक शक्तियां प्रभावहीन हो जाती हैं.

भगवान शिव के संपूर्ण परिवार की तस्वीर को घर में लगाने से भी आपके घर में सदैव सुख शांति बनी रहती है. इसके साथ ही आपको हमेशा भगवान शिव की पूजा करते समय उनके आसपास सदैव स्वच्छता रखनी चाहिए, ऐसा करने से वास्तु का दोष नहीं लगता.

ये भी पढ़ें:- घर के मंदिर में भूल से भी ना रखें ऐसी मूर्तियां, वरना हमेशा के लिए रूठ जाएंगे भगवान जी

घर की उत्तर दिशा में भगवान शिव की तस्वीर या प्रतिमा को लगाना चाहिए, हो सके तो भगवान शिव की ऐसी तस्वीर लगाई जिसमें वह कैलाश पर्वत पर बैठकर तपस्या कर रहे हो या उनके आसपास नंदी है, ऐसी तस्वीर से आपके घर में हमेशा सकारात्मक वातावरण बना रहता है.