{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Vastu For Loan: कर्ज के बोझ तले कट रही है जिंदगी, तो वास्तु के ये उपाय बनाएंगे जीवन आसान

 

Vastu For Loan: जीवन में कई बार ऐसी परिस्थितियां आती हैं, जब आपको अपनी जरूरत से अधिक धन की आवश्यकता पड़ जाती है. ऐसे समय में आप कई बार कर्ज ले लेते हैं. जो आपकी आर्थिक स्थिति को बेहद खराब कर देता है. कभी-कभी लोग कर्ज के बोझ में इतना ज्यादा दब जाते हैं कि उनका जीवन ही कष्टमय हो जाता है.

ये भी पढ़े:- कर्ज के बोझ से हमेशा के लिए मिल जाएगा छुटकारा, केवल शिव जी को चढ़ाए ये फूल

अक्सर व्यक्ति कर्ज न चुका पाने की दशा में मानसिक तौर से काफी परेशान रहने लगता है. उसकी चिंताएं बढ़ जाती हैं. लेकिन ऐसी स्थिति में वास्तु शास्त्र आपके लिए काफी लाभदायक साबित हो सकता है. दरअसल, वास्तु शास्त्र में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिनके जरिए आप कर्ज से मुक्ति पा सकते हैं. तो आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में...

इस दिशा में शौचालय बनाने से बढ़ता है कर्जा

वास्तु शास्त्र के अनुसार जिनके घर के दक्षिण-पश्चिम हिस्से में शौचालय टॉयलेट बना होता है उस इंसान के जीवन में कर्जा चढ़ता रहता है. ऐसे व्यक्ति को कभी भी इस दिशा में टॉयलेट यह शौचालय नहीं बनाना चाहिए.

कांच लगाने से मिलती है कर्ज से मुक्ति

वास्तु शास्त्र में कांच को शुभ माना गया है. इस प्रकार घर में कांच लगाने से कर्ज से मुक्ति मिलती है लेकिन कांच का शीशा लगाते समय दिशा का विशेष ध्यान रखें. वास्तु शास्त्र के अनुसार उत्तर पूर्व दिशा में कांच लगाना शुभ माना जाता है. इसी के साथ लाल या मैरून रंग का कांच घर में नहीं लगाया जाता है.

इन उपायों से घर की स्थिति रहती है मजबूत

वास्तु शास्त्र के अनुसार अपने घर में या दुकान में धन को हमेशा उत्तर दिशा की तरफ ही रखना चाहिए. इस उपाय से आपको कर्ज से जल्द मुक्ति मिलती है और आय के नए स्रोत भी प्राप्त होते हैं. इसके अलावा, अपने घर के मुख्य दरवाजे के पास एक छोटा दरवाजा भी अवश्य बनवाना चाहिए.

इससे घर की आर्थिक स्थिति अच्छी रहती है. इसके अलावा वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आप कर्ज से जल्दी मुक्ति पाना चाहते हैं तो, अपने कर्ज की रकम को मंगलवार को ही वापस करें. ऐसा करने से कर्जा जल्दी जीवन से निकलता है.