{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Vastu For Plants: घर के आंगन में लगाएं ये फलदार पौधे, जीवन में कभी नहीं छाएगी उदासी

 

Vastu For Plants: "पेड़ हमें देता है सबकुछ" जी हां, दोस्तों पेड़ प्रकृति के वे अमूल्य देन है जो हमें कई तरह से लाभ प्रदान करते है. प्राचीन काल से ही लोग अपने घरों में पेड़-पौधे लगाना बेहद अच्छा माना करते हैं. लेकिन आजकल की औद्योगिक प्रगति में पेड़-पौधों का स्तर कम होता चला जा रहा है. जिसके चलते शुद्ध वायु और शुद्ध वातावरण प्राप्त करना असंभव हो चुका है.

पर्यावरण की दृष्टि से ही नहीं बल्कि वास्तु के अनुसार भी पेड़ पौधे खुशहाली का प्रतीक माने जाते हैं. घर में हरे भरे और फलदार पेड़ लगाना वास्तु के अनुसार काफी लाभदायक माना जाता है. पुराने समय में लोग अपने घरों के आंगन में फलों वाले पेड़ जरूर लगाया करते थे. लेकिन आज के समय में भी यदि आप अपने जीवन को सुखद बनाना चाहते हैं तो फलों वाले पेड़ जरूर लगाएं.

फलदार पेड़ों को लगाना है महत्वपूर्ण

वास्तु के अनुसार घर में फलदार पेड़ लगाना बेहद शुभ माना जाता है. इन पेड़ों में प्राण वायु प्रदान करने की क्षमता अधिक होती है जिसके चलते आपके घर के आसपास का वातावरण हमेशा शुद्ध रहता है. इसके अलावा घर में फलदार पेड़ों को लगाने से संतान प्राप्ति की इच्छा पूरी होती है.

ये भी पढ़ें:- श्री कृष्ण को बेहद प्रिय है ये एक फूल, चढ़ाने मात्र से जाग जाएगा आपको सोया हुआ भाग्य

इन फलदार पेड़ों को लगाने से जीवन रहेगा खुशनुमा

वास्तु के अनुसार आप अपने घर के आस-पास अमरुद, अनार, पपीता, आंवला आदि फलदार पेड़ों को लगाना चाहिए. आपको इन पेड़ों की देखभाल विशेष तौर पर करनी चाहिए. ध्यान रहे कि इन पेड़ों की पत्तियां ना सूखें और अगर दो चार पत्तियां सूखती भी हैं तो आप उन्हें हटा दें. नियमित रूप से पानी डालें और अपने पेड़ को हरा-भरा बना कर रखें.