Vastu for quarrel: अगर आप सास-बहू में भी खत्म नहीं हो रहा झगड़ा, तो ये उपाय पहुंचाएंगे फायदा

 
Vastu for quarrel: अगर आप सास-बहू में भी खत्म नहीं हो रहा झगड़ा, तो ये उपाय पहुंचाएंगे फायदा

Vastu for quarrel: वास्तु शास्त्र में कई सारे ऐसी बातों के बारे में भी बताया जाता है. जोकि व्यक्ति के जीवन को सही मार्ग पर ले जाने का प्रयास करते हैं. ऐसे में यदि आप भी अपने घर में सास बहू के होने वाले झगड़ों से तंग आ चुके हैं, तो कुछ एक उपाय करके आप उन दोनों के रिश्ते को मधुर बना सकते हैं, इतना ही नहीं सास बहू के झगड़े की वजह से घर का माहौल यदि काफी खराब हो चुका है, इसके लिए आपको अवश्य ही कुछ एक वास्तु टिप्स के बारे में जानना चाहिए. बाकी आप इन झगड़ों का निपटारा करके अपने जीवन में सुख शांति बनाए रखें. इसके बारे में हम आगे अपने लेख के माध्यम से जानेंगे.

Vastu for quarrel: अगर आप सास-बहू में भी खत्म नहीं हो रहा झगड़ा, तो ये उपाय पहुंचाएंगे फायदा
Image credit:- thevocalnewshindi

सास-बहू के झगड़े को खत्म करने से जुड़े वास्तु उपाय

अगर सास बहू के बीच काफी लड़ाई-झगड़ा और विवाद बना रहता है. तो आपको अपने घर में सफेद रंग के चंद्रव की मूर्ति रखनी चाहिए, इससे सब की नजर इस पर पड़ती है और आपके घर का माहौल शांति में बना रहता है.

किचन के कैबिनेट को कभी भी काले रंग से नहीं रंगवाना चाहिए, अन्यथा ऐसा करने से आपके घर की महिलाओं के बीच हमेशा खटपट बनी रहती है.

WhatsApp Group Join Now

किचन का कूड़ा दान कभी भी घर की उत्तर पूर्व दिशा में नहीं रखना चाहिए, ऐसा करने से रिश्तों में आपसी दरार बढ़ती है.

आपको अपने घर में तुलसी, गुलाब, चंपा और चमेली का पौधा लगाना चाहिए, इससे सास बहू के रिश्ते सुधरते हैं और उन दोनों के बीच आपसी प्रेम बना रहता है.

ये भी पढ़ें:- घर में आए दिन होने वाले झगड़ों से हो चुके हैं परेशान, तो वास्तु के ये उपाय आएंगे आपके काम

आपके घर का रसोईघर कभी भी घर के एकदम बीचों-बीच नहीं होना चाहिए, ऐसा करने से सास बहू के झगड़े में बढ़ोतरी होती रहती है.

Tags

Share this story