{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Vastu For Shop: आज ही अपनी दुकान या शोरूम में लाकर रखें इन 10 में से कोई 1 चीज, नुकसान और हानि रहेगी कोसों दूर

 

Vastu For Shop: वास्तु शास्त्र का हर व्यक्ति के जीवन में खास महत्व है. वास्तु में बताए गए नियमों को यदि हर व्यक्ति अपने जीवन में उतारता है, तो उसके जीवन में सदैव सुख शांति बनी रहती है. ऐसे में यदि आप एक व्यापारी हैं, और आपकी एक दुकान या कोई शोरूम है. लेकिन उसमें कई दिनों से मंदा चल रहा है.

ये भी पढ़े:- जीवन में चाहते हैं बनी रहे शांति, तो वास्तु की इन बातों का अवश्य रखें ध्यान….

तो हमारे आज के इस लेख में हम वास्तु के कुछ एक ऐसे उपाय बताने वाले हैं, जिनको अपनाकर आप अपने व्यापार में आर्थिक बरकत पा सकते हैं. इतना वास्तु के इन नियमों को मानकर आप अपनी दुकान या शोरूम में तरक्की पा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं..

वास्तु के अनुसार दुकान और शोरूम में आज ही लाकर रखें ये 10 चीजें…

हर सुबह दुकान खोलते समय सबसे पहले भगवान को भोग लगाएं, इससे आपके व्यापार में बरकत बनी रहती है.

अगर आपके व्यापार या दुकान में काफी समय से हानि हो रही है, तो फिटकरी का एक टुकड़ा लेकर उसे दुकान की चारों दिशाओं में घुमाएं, और फिर उसे ले जाकर उत्तर दिशा में फेंक दें, इससे दुकान में लाभ होने लगेगा.

दुकान या शोरूम की तिजोरी में हल्दी की कुछ गांठों को पीले कपड़े में बांधकर रख दे. इससे आपके धन की हानि नहीं होने पाती.

अपनी दुकान में रोजाना ग्राहकों की भीड़ लगाए रखने के लिए अपनी तिजोरी में इत्र की शीशी या चंदन की बट्टी रखें.

दुकान की उत्तर दिशा में हमेशा वक्रतुंड की प्रतिमा लगाएं, से आपकी दुकान की बरकत बनी रहती है.

आपकी दुकान पूर्व मुखी है काउंटर का मुख सदैव उत्तर दिशा में होना चाहिए, इससे आपके व्यापार में लाभ होता है.

अपनी दुकान को सदैव बाहर से सजाकर और सामान से परिपूर्ण दिखाएं, इससे ग्राहक आपकी दुकान की ओर सदैव आकर्षित होता है.

अगर आपकी दुकान पश्चिम की ओर है, तो दुकान को सड़क से थोड़ा सा ऊंचाई पर होना चाहिए. इससे आपके व्यापार में लाभ होता है.