{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Vastu for Tulsi: तुलसी का ये उपाय है बेहद असरदार, करते ही प्रसन्न हो जाएंगी देवी लक्ष्मी…

 

Vastu for Tulsi: हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे का विशेष महत्व है. तुलसी के पौधे को देवी का दर्जा दिया गया है. कहते हैं जो भी भक्त नित्य तुलसी के पौधे की पूजा करता है.उस पर सदा भगवान विष्णु का आशीर्वाद बना रहता है. साथ ही तुलसी माता की कृपा से व्यक्ति के जीवन की सारी परेशानियां भी दूर हो जाती हैं. तुलसी माता अपने भक्तों से प्रसन्न होकर उनके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि प्रदान करती हैं. यही कारण है कि हिन्दू धर्म को मानने वाले प्रत्येक व्यक्ति के घर में तुलसी का पौधा जरूर होता है. हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे का विशेष धार्मिक महत्व है.

ये भी पढ़े:- तुलसी का पौधा घर में इस स्थान पर रखने से होगा लाभ, जानिए…

मान्यता है कि तुलसी के पौधे में देवी लक्ष्मी का वास होता है. यही कारण है कि तुलसी की नित्य पूजा और जल चढ़ाने से आपके ऊपर ना केवल माता लक्ष्मी बल्कि श्री हरी का भी आशीर्वाद बना रहता है. मान्यता है कि तुलसी के पौधे में देवी लक्ष्मी का वास होता है. कहते हैं जिस घर में तुलसी हरी भरी होती हैं, वहां कभी भी धन धान्य की कमी नहीं होती है. या आपके कार्य पूर्ण नहीं हो रहे हैं. तो आपको भी तुलसी के पौधे के साथ ये उपाय अवश्य करने चाहिए. इससे आपको जरूर ही लाभ मिलता है. तो चलिए जानते हैं….

https://www.youtube.com/watch?v=6f6SqNwGXiI

तुलसी के पौधे का ये उपाय, दिलाएगा हर संकट से छुटकारा

जैसा कि विदित है कि रविवार और एकादशी के दिन तुलसी का पौधा नहीं छुना चाहिए. इसके अलावा, प्रत्येक दिन आप एक मिट्टी या आटे का दीपक लें, औऱ तुलसी के पास उसमें घी डालकर दिए को जलाएं. इस दौरान चुटकी भर हल्दी दीपक में डाल दें. फिर उस दीपक को तुलसी की जड़ में रख दें. ऐसा करने से आपकी सारी परेशनियों का अंत हो जाता है. साथ ही आपको जीवन में सफलता औऱ अपार सुख की प्राप्ति होती है. साथ ही आपके दुर्भाग्य का अंत होता है. इस उपाय को करते समय ध्यान रहे कि आटे के दीपक में जरा सा भी नमक ना जानें पाए.

इसके अलावा, यदि गुरुवार के दिन तुलसी के पौधे की जड़ में गुड़ रख देते हैं. तो इससे श्री हरि की विशेष कृपा आप पर बनी रहती है. साथ ही इससे आपका सोया हुआ भाग्य भी जागृत हो जाता है. भगवान विष्णु को गुड़ काफी पसंद है, ऐसे में जो भी भक्त गुरुवार को गुड़ श्री हरि को अर्पित करता है, उसपर देवी लक्ष्मी औऱ विष्णु जी कृपा बनाए रखते हैं.