Vastu For Wealth: पूजा में इस्तेमाल होने वाला कपूर है बेहद चमत्कारी, इस तरह से प्रयोग करने पर दूर होंगी मुश्किलें सारी

 
Vastu For Wealth: पूजा में इस्तेमाल होने वाला कपूर है बेहद चमत्कारी, इस तरह से प्रयोग करने पर दूर होंगी मुश्किलें सारी

Vastu For Wealth: भारतीय सभ्यता में कपूर को एक शुभ सामग्री माना जाता है. कपूर हिन्दू धर्म के समस्त धार्मिक कार्यों में भी मुख्य तौर पर प्रयोग किया जाता है. मान्यता है कि कपूर को जलाने से घर में शुद्ध वातावरण बना रहता है. जिसके चलते पूजा पाठ, हवन इत्यादि में कपूर का इस्तेमाल मुख्य रूप से किया जाता है.

ये भी पढ़े:- आपकी पूजा की थाली में छुपा है सेहत का खजाना

इतना ही नहीं कपूर विभिन्न प्रकार के उपाय करने के लिए बेहद लोकप्रिय है. कपूर को आसानी से कहीं भी पर्याप्त रूप से प्राप्त भी किया जा सकता है.

तो आइए जान लेते हैं कपूर से जुड़े कुछ खास उपाय...

Vastu For Wealth: पूजा में इस्तेमाल होने वाला कपूर है बेहद चमत्कारी, इस तरह से प्रयोग करने पर दूर होंगी मुश्किलें सारी

नजर को पता करने में सहायक है कपूर

नजर को पता करने के लिए आप कपूर को चलाएं और यदि कपूर धुंए के साथ चलना शुरू करें तो इसका मतलब यह है कि व्यक्ति को बहुत बुरी नजर लगी हुई है. इसके अलावा यदि कपूर की अस्थिर लौ जलें तो इसका मतलब है कि व्यक्ति को कम नजर लगी है. इसके अतिरिक्त यदि कपूर सीधा जलता है और उसमें कोई धुंआ नहीं निकलता है तो इसका अर्थ है कि व्यक्ति को नजर नहीं लगी है.

WhatsApp Group Join Now
Vastu For Wealth: पूजा में इस्तेमाल होने वाला कपूर है बेहद चमत्कारी, इस तरह से प्रयोग करने पर दूर होंगी मुश्किलें सारी

बुरी से बुरी नजर में उतारने में कपूर करता है इलाज

अगर किसी को बेहद बुरी नजर लगी है तो उसको सीधा करके एक कपूर का टुकड़ा लेकर सिर से लेकर पैर तक घड़ी के सुईं घूमने की दिशा में तीन बार नजर उतारें. इसके बाद कपूर को वहीं फर्श पर जला दें. कपूर को फर्श पर सीधा रखकर ही जलाएं. इसके बाद उस व्यक्ति की नजर उतरनी शुरू हो जाएगी. 

Vastu For Wealth: पूजा में इस्तेमाल होने वाला कपूर है बेहद चमत्कारी, इस तरह से प्रयोग करने पर दूर होंगी मुश्किलें सारी

कपूर जलाने के अचूक फायदे

धार्मिक तथा वैज्ञानिक तौर पर कपूर को जलाने से अनेक फायदे होते हैं. धार्मिक तौर पर यदि हम घर में कपूर जलाते हैं तो घर में नकारात्मक शक्तियां प्रवेश नहीं करती है. इसके अतिरिक्त वैज्ञानिक दृष्टि से कपूर को जलाने से घर में बैक्टीरिया, मच्छर, कीटाणु आदि भी प्रवेश नहीं कर पाते हैं.

Tags

Share this story