Vastu for wealth: हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र का विशेष महत्व है. वास्तु में बताई गई बातों का अनुसरण करने मात्र से व्यक्ति के जीवन में कई सारी परेशानियों का अंत हो जाता है. लेकिन कई बार व्यक्ति जानबूझकर वास्तु नियमों का पालन नहीं करता, इसकी वजह से उसे अपने जीवन में कई सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इतना ही नहीं वास्तु के नियमों का उल्लंघन करने से व्यक्ति को अपने जीवन में कई सारी आर्थिक और मानसिक परेशानियां भी झेलनी पड़ सकती हैं. ऐसे में हमारे आज के इस लेख में हम आपको वास्तु के कुछ एक ऐसे नियमों के बारे में बताएंगे, जिनको मानने के पश्चात् आप अपने धन को बेवजह खर्च होने से बचा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं…

पैसा बचाने के लिए किन बातों का रखें ध्यान? (Vastu for wealth)
अगर आप अपने जीवन में आर्थिक रूप से संपन्न होना चाहते हैं, तो आपको सूर्यास्त के समय भूल से भी किसी व्यक्ति को दूध, दही, नमक और तेल का दान नहीं देना चाहिए. ऐसा करने से आपको जीवन में तमाम तरह की आर्थिक परेशानियां झेलनी पड़ सकती है.

अगर आप अपने जीवन में धन की बरकत पाना चाहते हैं, तो आपको भूल से भी कभी भी बिस्तर पर बैठ कर खाना नहीं खाना चाहिए, ऐसा करने से आपका भाग्य हमेशा के लिए रूठ जाता है और आपको जीवन में कभी भी धन का लाभ नहीं होता.
ये भी पढ़ें:- घर में कहां रखें तिजोरी और रुपए-पैसे? जिससे खुश हो जाएं देवी लक्ष्मी
अगर आप अपने घर के मुख्य द्वार के समीप कूड़ा दान रखते हैं, तो ऐसा करने से देवी लक्ष्मी आप से रूठ जाती हैं और आपकी धन की बरकत हमेशा के लिए चली जाती है. इसके साथ ही आपका कमाया हुआ धन हमेशा फालतू ही व्यर्थ हो जाता है, ऐसे में आपको कभी भी घर के मुख्य द्वार पर कूड़ा दान नहीं रखना चाहिए.