{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Vastu For Wealth: अगर आपकी भी आमदनी है अठ्ठनी और खर्चा है रूपया, तो वास्तु के ये टोटके पार लगाएंगे जीवन की नैय्या

 

Vastu For Wealth: अक्सर ऐसा होता है कि घर में धन तो आता है, लेकिन बरकत नहीं होती. घर में कमाया जाने वाला धन व्यर्थ के कामों में खर्च होता है. इसके साथ ही घर में अशांति तथा बीमारियां बनी रहती हैं. कमाने के बाबजूद भी जब घर में रुपया टिकता नहीं है तो घर की स्थिति सदैव बिगड़ी नजर आती है.

ये भी पढ़े:- इस तरह से कमाया हुआ धन कभी नहीं आता है काम, हो जाता है जीवन का विनाश

आखिर घर में बरकत ना होने का क्या कारण हो सकता है आज हम आपको बताने वाले हैं. इसके साथ ही घर में शांति और बरकत बनाए रखने के कुछ वास्तु उपाय भी हम आपको बताने वाले हैं.

माता पिता का दिल दुखाने वाले लोगों के घर कभी नहीं हो सकती बरकत

जिस घर में माता-पिता का अपमान होता है, बेटी को दुख दिया जाता है तथा पत्नी को घर की नौकरानी समान समझा जाता है उस घर में कभी भी बरकत नहीं हो पाती है. जो इस पापकर्म से बचता है उसके घर में ही घर की बरकत बच सकती है.

वास्तु दोष या ग्रह दोष के कारण भी होता है घर का माहौल खराब

घर में कलह और लड़ाई झगड़े का एक विशेष कारण ग्रह दोष या वास्तु दोष भी हो सकते हैं. यदि किसी के गृह में दोष है या घर का वास्तु दोष है तो उस घर में कलेश बना रहता है. ऐसे में आपको इन दोषों के उपाय करने का कदम उठाना चाहिए.

घर की बरकत को बनाए रखने के लिए, करिए ये कुछ खास वास्तु उपाय

तुलसी का पौधा घर में लाएगा धन संपत्ति

तुलसी का पौधा हिंदू धर्म के अनुसार भी बेहद शुभ माना जाता है. तुलसी का पौधा मां लक्ष्मी का रूप माना गया है. ऐसे में जिसके घर में तुलसी का पौधा होता है वहां हमेशा भगवान की कृपा बनी रहती है. तुलसी के पौधे को हमेशा पूर्व, उत्तर या पूर्व उत्तर दिशा में ही लगाना चाहिए.

आर्थिक परेशानियों को दूर करने का सबसे सरल उपाय

यदि आपके घर में आर्थिक समस्या बनी रहती है तो आप अपनी रसोई घर में जिस डिब्बे में आटा रखते हैं. आटे के डब्बे में तुलसी के 5 पत्ते और दो केसर के दाने अवश्य डाल दें. इसके अतिरिक्त आप आटे की पिसाई शनिवार के दिन ही कराएं और उसमें चना जरुर मिलाएं. निसंदेह आपकी आर्थिक समस्या दूर होती शुरू हो जाएंगी.

पीपल का एक पत्ता भी कर सकता है आपको धनवान

पीपल भी बेहद शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि दिन के समय में माता लक्ष्मी पीपल के पत्ते पर वास करती हैं. ऐसे में आप अपने जेब में पीपल का पत्ता रखें. इस पत्ते को पहले गंगाजल से पवित्र करें और फिर उस पर कुमकुम से श्री लिख कर उसे अपने पर्स में रख लें.

शमी का पौधा घर में लाएगा सुख शांति और शनिदेव की कृपा

वास्तु के अनुसार शमी का पेड़ भी बेहद लाभकारी माना जाता है. शमी के पेड़ पर सभी देवता निवास करते हैं. इसके साथ ही शनि दोष को दूर करने के लिए यदि आप शमी का पेड़ घर के मुख्य दरवाजे के बाएं दिशा में लगाते हैं तो आपको दोष से मुक्ति अवश्य मिलेगी. घर में सुख शांति बनाए रखने के लिए शमी का पौधा अवश्य लगाएं.