Home राशिफल Vastu for wealth or happiness: घर की इस दिशा में लगाएं 7...

Vastu for wealth or happiness: घर की इस दिशा में लगाएं 7 घोड़ों की तस्वीर, धन और खुशियों आएंगी आपके द्वार

Vastu for wealth or happiness
Imagecredit:- thevocalnewshindi

Vastu for wealth or happiness: वास्तु शास्त्र एक ऐसी विद्या है, जिसके अंतर्गत वास्तु से जुड़े नियम बताए गए हैं. यह सभी नियम घर की सकारात्मक ऊर्जा तथा जीवन में तरक्की बनाए रखने में उपयोगी होते हैं.

वास्तुशास्त्र में घर की कई वस्तुओं के विषय में भी बताया जाता है. इन वस्तुओं की वास्तु दिशा और इनके रखने का सही ढंग भी वास्तु के अनुसार बताया जाता है.

उसी प्रकार वास्तु शास्त्र में सात घोड़ों की तस्वीर को भी काफी शुभ बताया गया है. ऐसा माना जाता है कि जिस घर में सात घोड़े वाली तस्वीर होती है वहां सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. घरों में ही नहीं बल्कि बड़े-बड़े ऑफिसों में भी इस पेंटिंग को रखना काफी शुभ माना जाता है.

Imagecredit:- thevocalnewshindi

7 घोड़ों की पेंटिंग के फायदे

वास्तु शास्त्र में सात घोड़ों की पेंटिंग काफी शुभ मानी जाती है. इस तस्वीर को शक्ति, वृद्धि, साहस व ईमानदारी का प्रतीक माना जाता है. यह एक ऐसी तस्वीर है जिसे घर में या ऑफिस में लगाने से वास्तु दोष भी दूर होता है. यह जीवन में सुख व सकारात्मकता लाने में लाभकारी साबित होता है.

Imagecredit:- thevocalnewshindi

तस्वीर लगाने की उत्तम दिशा

वास्तु शास्त्र में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका दिशाओं की ही होती है. कोई भी वस्तु का लाभ सही दिशा में रखने से ही प्राप्त होता है. इस प्रकार आप वास्तु के अनुसार 7 घोड़ों की तस्वीर को कार्यस्थल पर दक्षिण दिशा में लगाएं. दक्षिण दिशा में भी तस्वीर लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि घोड़ों का मुंह अंदर की ओर होना चाहिए. इससे धन के आगमन के मार्ग खुलते है व जीवन में सफलता मिलती है.

घर में तस्वीर लगाते समय ध्यान रखें ये बातें

यदि आप घर में सात घोड़ों की तस्वीर लगा रहे हैं तो इस बात का विशेष ख्याल रखें कि जब आप सात घोड़े वाली तस्वीर लेकर आएं तो इस तस्वीर में घोड़े पानी के ऊपर ना हो.

ये भी पढ़ें:- अगर आपको भी है मछलियां पालने का शौक, तो पहले जान लें इससे जुड़े नियम

इसके अतिरिक्त, जब आप घर में सात घोड़े की तस्वीर लगाएं तो इस बात का ध्यान रखें कि यह तस्वीर अधूरी ना हो मतलब इस तस्वीर में सात घोड़े ही होने चाहिए. अधूरी तस्वीर लगाने से घर में दरिद्रता आती है.

इसके अतिरिक्त कमरे के अनुरूप ही आप तस्वीर का साइज चुने. ज्यादा अधिक बड़ी और ज्यादा छोटी तस्वीर की जगह आप अपने कमरे के साइज के अनुसार ही पेंटिंग का साइज घर में लगाएं.