Vastu Plant: घर के आंगन में लगा आम का पेड़ है बड़ा काम का, देता है कई लाभ

 
Vastu Plant: घर के आंगन में लगा आम का पेड़ है बड़ा काम का, देता है कई लाभ

Vastu Plant: इस धरती पर प्रकृति से सुंदर कुछ भी नहीं है. यहां मौजूद अद्भुत पेड़-पौधों, फूल, पहाड़ सबके मन को मोहित कर लेते हैं. इतना ही नहीं धार्मिक व ज्योतिष की दृष्टि से भी प्रकृति का विशेष महत्व है.

पेड़ हमारे जीवन के लिए बेहद उपयोगी होते हैं. उनका जीवन भी सालों साल चलता है. जिस तरह यह जीवनभर मनुष्य के लिए हितकर साबित होते हैं.

लेकिन पेड़ों की भी अनेकों प्रजातियां होती हैं. जिनमें से हिंदू धर्म के मुताबिक पीपल, आम, बड़, गूलर, पाकड़ को शुभ माना जाता है. इन पेड़ों के पत्तों को पञ्चपल्लव भी कहा जाता है.

घर के कई मांगलिक कार्यों में भी इनके पत्तों का शुभ तौर पर प्रयोग किया जाता है. खासकर आम के पत्तों का पूजा पाठ में विशेष लाभ प्राप्त होता है.

WhatsApp Group Join Now
Vastu Plant: घर के आंगन में लगा आम का पेड़ है बड़ा काम का, देता है कई लाभ
Imagecredit:- Unsplash

तो आइए जानते हैं कि आखिर ज्योतिष के मुताबिक आम के पेड़ के क्या-क्या फायदे हैं.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ज्योतिष में कुल 12 राशियां हैं. जिसमें से मेष राशि का प्रतीक वृक्ष आम का पेड़ माना जाता है. चूंकि आम के पेड़ को मंगल का कारक माना गया है.

मेष राशि के जातक इसे अपने घर से कुछ दूरी पर लगता सकता हैं. लेकिन इस पेड़ को उचित दिशा में लगाने से ही आपको शुभता का फल प्राप्त होगा.

Vastu Plant: घर के आंगन में लगा आम का पेड़ है बड़ा काम का, देता है कई लाभ
Imagecredit:- Unsplash

आम, पीपल, गुलर, पाकड़, पीपल, इमली आदि पेड़ों को घर की ऊंचाई से दुगनी दिशा की दूरी में ही लगाना चाहिए.

आपके घर की छत पर यदि आम के पेड़ की छाया पड़ रही है तो यह नकारात्मक साबित होती है. इससे आपके कार्यों में बाधा उत्पन्न होती है और जीवन में नकारात्मकता आती है.

इसी के अतिरिक्त घर के मुख्य दरवाजे के सामने भूल से भी आम का वृक्ष नहीं लगाना चाहिए. यह घर के लिए बेहद कष्टकारी साबित होता है.

ये भी पढ़ें:- ये पवित्र पेड़ घर में लगाने से पहले जरूर ध्यान रखें दिशा, वरना पीछा ना छोड़ेंगी बुरी बलाएं

माना जाता हैं कि घर के आंगन में फलदार वृक्ष लगाना संतानों के लिए कष्टकारी साबित होता है. वही उत्तर दिशा में फलदार पेड़ लगाने से बुद्धि का नाश होता है.

आम का पेड़ लगाना कई रूपों से लाभकारी भी साबित होता है. व्यक्ति की प्रतिष्ठा और धन संपदा की वृद्धि में भी यह वृक्ष कारगर साबित होता है. लेकिन यदि आप इसे उचित दिशा में लगाते है तभी यह आपके लिए सकारात्मक परिणाम देता है.

Tags

Share this story