{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Vastu Tips: वास्तु दोष को दूर करने के लिए ये हैं सबसे बेहतर उपाय, तुरंत दिखेगा असर

 

Vastu Tips: व्यक्ति कई बार मेहनत करने के बाद भी उसका पूरा फल नहीं प्राप्त कर पाता है. जिसके पीछे कहीं ना कहीं वास्तु दोष मौजूद होता है. जिस तरह से वास्तु के नियमों का ठीक तरह से पालन करने पर व्यक्ति के जीवन में खुशहाली बनी रहती है. ठीक उसी प्रकार से यदि किसी व्यक्ति के घर में वास्तु दोष मौजूद हो, तो व्यक्ति लाख प्रयत्न कर ले, उसे अपने कार्य में सफलता नहीं प्राप्त हो पाती है.

ये भी पढ़े:- हिंदू धर्म के अनुसार घर में वास्तु दोष का होना माना जाता है खराब

ऐसे में हमारे आज के इस लेख में हम आपको वास्तु दोष दूर करने के कुछ एक उपाय बताएंगे. जिनका पालन करके आप घर में मौजूद वास्तु दोष को दूर कर सकते हैं. चलिए जानते हैं…

वास्तु के दोषों को दूर करने का ये हैं कारगर उपाय

अगर आपको घर में नकारात्मक ऊर्जा महसूस होती है. तो घर में पोछा लगाते समय उसमें नमक और फिटकरी डाल दें, इससे आपको लाभ होगा.

वायव्य दिशा में सदा रोशनी और साफ सफाई रखें, क्योंकि इस दिशा में देवताओं का वास होता है. इसलिए आपको सदैव इस दिशा में दीया जलाकर रखना चाहिए.

अगर आप घर के मुख्य दरवाजे पर रोली और चंदन से स्वास्तिक का चिन्ह बना देते हैं. तो इससे भी आपके घर में मौजूद वास्तु दोष दूर होता है.

घर में मौजूद वास्तु दोष को दूर करने के लिए घर के मुख्य द्वार पर लोटे में जल रख दे. और सुबह उस जल को घर के बाहर फेंक दें. ऐसा करने से घर में मौजूद बीमारियां और आर्थिक परेशानियां दूर हो जाती हैं.

घर की दक्षिण पश्चिम दिशा में रोजाना शाम को दीपक जलाएं, इससे घर में मौजूद वास्तु दोष हमेशा के लिए दूर हो जाता है.

इस तरह से आप इन को करके अपने घर में मौजूद वास्तु दोष को दूर कर सकते हैं. साथ ही अपने जीवन में सुख, शांति और समृद्धि बनाए रख सकते हैं.