comscore
Saturday, April 1, 2023
- विज्ञापन -
HomeराशिफलVishnu laxmi kamal: लक्ष्मी जी को खुश करने के लिए घर में लगाएं ये पौधा, कभी नहीं होने पाएगी धन की कमी

Vishnu laxmi kamal: लक्ष्मी जी को खुश करने के लिए घर में लगाएं ये पौधा, कभी नहीं होने पाएगी धन की कमी

Published Date:

Vishnu Laxmi kamal: हिंदू धर्म में माता लक्ष्मी को धन की देवी के तौर पर पूजा जाता है. यही कारण है कि शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी के विभिन्न रूपों की आराधना का दिन होता है. आज के दिन मुख्य तौर पर लोग वैभव लक्ष्मी और संतोषी माता का व्रत रखते हैं. माता लक्ष्मी के इन रूपों की आराधना करके व्यक्ति अपने जीवन में सुख शांति समृद्धि की कामना करता है. ऐसे में यदि आप भी शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कुछ एक उपाय करना चाहते हैं, तो आपको अवश्य ही अपने घर में उपरोक्त पौधे को लगाना चाहिए, जिससे धन की देवी आप की ओर आकर्षित होती हैं, और सदैव आप पर अपनी कृपा बनाए रखते हैं. तो चलिए जानते हैं…

vaibhav laxmi vrat
ImageCredit:- unsplash

लक्ष्मी जी को खुश करने के लिए कौन-सा पौधा लगाएं?

1. अगर आप अपने घर के आंगन में विष्णु कमल और लक्ष्मी कमल का पौधा लगाते हैं. तो इससे ना केवल आप पर देवी लक्ष्मी बल्कि भगवान विष्णु की भी कृपा बनी रहती है.

2. लक्ष्मी कमल का पौधा हरे रंग का होता है, जबकि विष्णु कमल का पौधा हल्के भूरे रंग का होता है.

3. लक्ष्मी कमल और विष्णु कमल के पौधे को अधिक देखभाल की आवश्यकता नहीं होती. इनको आप केवल हफ्ते में दो बार पानी देंगे, तब भी यह खिले हुए रहते हैं.

Vastu tips for plant
Image Credit:- thevocalnewshindi

4. विष्णु और लक्ष्मी कमल के पौधों को भूल से भी आपको अधिक पानी नहीं देना है, और ना ही इन्हें अधिक धूप दिखानी है.

5. इन पौधों को आप अपने घर पर गुरुवार या शुक्रवार के दिन लाकर लगा सकते हैं, इन्हें अपने घर की उत्तर दिशा में लगाने पर आपको देवी लक्ष्मी की कृपा मिलती है.

ये भी पढ़ें:- शुक्रवार के दिन पहनें इस रंग के कपड़े, देवी लक्ष्मी झमाझम करेंगी धन की वर्षा

6. विष्णु कमल और लक्ष्मी कमल को अपने घर में लाकर रखने से आपकी आर्थिक स्थिति में बदलाव आता है. इसके साथ ही आपके पैसों से जुड़ी परेशानियों का अंत हो जाता है.

7. इन पौधों को घर में लगाने से आपके जीवन में माता लक्ष्मी आपका आशीर्वाद बनाए रखती है और आपको जीवन में सुख शांति प्राप्त होती है.

Anshika Johari
Anshika Joharihttps://hindi.thevocalnews.com/
अंशिका जौहरी The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि विशेषकर धर्म आधारित विषयों में है. अपने धार्मिक लेखन की शुरुआत उन्होंने Astrotalk और gurukul99 जैसी बेवसाइट्स के साथ की है. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी, बरेली से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Akshara Singh की कातिल जवानी पर Pawan Singh का आया दिल, दोनों ने किया गजब का रोमांटिक डांस

पवन सिंह (Pawan Singh) भोजपुरी इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों...

Business Idea: शुरू करें हाई डिमांड वाला ये बिजनेस, होगी बंपर कमाई

Business Idea: अगर नौकरी करते-करते थक गए हैं और...

Noida: पूर्व IAS अधिकारी के घर हुई चोरी का 24 घंटे में खुलासा! 15 लाख की ज्वेलरी संग नौकर गिरफ्तार

Noida: नोएडा के सेक्टर-128 स्थित विस्टाउन हाउसिंग सोसायटी में...