Wealth vastu tips: झाड़ू का ये शानदार टोटका जीवन में लाएगा खुशहाली, माता लक्ष्मी भर देंगी झोली खाली

Wealth vastu tips

Image credit:- thevocalnewshindi

Wealth vastu tips: जैसा कि आप सब जानते ही हैं कि झाड़ू को देवी लक्ष्मी का वाहन माना जाता है. जो भी व्यक्ति माता लक्ष्मी की कृपा पाना चाहता है, उसे झाड़ू का अनादर कभी नहीं करना चाहिए. देवी लक्ष्मी अपने भक्तों से प्रसन्न होकर उनके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि बनाए रखती हैं.

इतना ही नहीं जो लोग देवी लक्ष्मी को पूर्ण श्रद्धा और भक्ति के साथ पूजते हैं, उनके जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होने पाती है. इसी तरह से यदि आप गुरुवार के दिन झाड़ू से जुड़े कुछ एक उपाय करते हैं,

तो इससे धन की देवी भी आपसे प्रसन्न होती हैं अपनी कृपा दृष्टि आप पर बनाए रखते हैं. हमारे आज के इस लेख में हम आपको गुरुवार के दिन झाड़ू से जुड़े कुछ एक उपाय टोटके बताने जा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं…

Image Credit:- thevocalnewshindi

झाड़ू से जुड़े कुछ एक उपाय, जीवन में करेंगे चमत्कार

अगर आप गुरुवार के दिन नई झाड़ू लाकर उससे घर की साफ-सफाई करते हैं, तो इससे आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करती है.

जो भी व्यक्ति गुरुवार के दिन मंदिर में जाकर नई झाड़ू का दान करता है, उस पर देवी लक्ष्मी की विशेष कृपा बनी रहती हैं. साथ ही उसे जीवन के हर क्षेत्र में तरक्की प्राप्त होती है.

अगर आज के दिन आप नई झाड़ू लाकर अपने घर में किसी कोने में छिपाकर रख देते हैं, तो इससे आपके घर में धन की वृद्धि होती है.

Image Credit:- unsplash

गुरुवार के दिन किसी ब्राह्मण व्यक्ति को तीन नहीं झाड़ू दान करने पर आपकी धन से जुड़ी सारी समस्याएं दूर हो जाती हैं.

जो भी व्यक्ति गुरुवार के दिन झाड़ू का अनादर नहीं करता, बल्कि उसे साफ सुथरा करके उसे साफ स्थान पर रखता है, तो देवी लक्ष्मी आप से काफी खुश होती हैं, और आपके जीवन में कभी भी दर्द देता नहीं आने पाती.

ये भी पढ़ें:- अगर आप भी किचन या उसके आसपास रखती हैं झाड़ू, तो जीवन में सदा बनी रहती हैं परेशानियां

घर का कोई सदस्य बीमार है, तो गुरुवार के दिन पूरे घर में झाड़ू लगाएं, इसके बाद गंगाजल से छिड़काव करें, इससे रोगी को लाभ प्राप्त होगा.

Exit mobile version