Basant Panchami 2023: हिंदू धर्म में हर त्योहार बेहद धार्मिक महत्व रखता है, इसी तरह से हिंदू धर्म में बसंत पंचमी का पर्व बेहद हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. बसंत पंचमी के दिन मुख्य तौर पर देवी सरस्वती की आराधना की जाती है,
इसके साथ ही बसंत पंचमी के दिन विद्यार्थी विधि विधान से माता सरस्वती की पूजा अर्चना करते हैं. जिससे प्रसन्न होकर माता सरस्वती उन्हें बल और बुद्धि का आशीर्वाद देती हैं.
इस तरह से हर साल बसंत पंचमी का पर्व बेहद उत्साह के साथ मनाया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि हिंदू धर्म में बसंत पंचमी क्यों मनाई जाती है, यदि नहीं तो हमारे आज के इस लेख में हम आपको यही बताएंगे, तो चलिए जानते हैं…

बसंत पंचमी मनाए जाने के पीछे का कारण
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार बसंत पंचमी वाले दिन ही माता सरस्वती का जन्म हुआ था, जिस कारण बसंत पंचमी को विद्या की देवी सरस्वती जन्म दिवस के अवसर पर मनाया जाता है. जिस तरह से हिंदू धर्म में अन्य देवियों के प्रकट होने पर अनेक उत्सव मनाए जाते हैं,
ठीक उसी प्रकार से देवी सरस्वती के जन्मोत्सव के तौर पर बसंत पंचमी मनाई जाती है. बसंत पंचमी वाले दिन कई जगह पर पतंग भी उड़ाई जाती है और माता सरस्वती को प्रसन्न करने के लिए पीले रंग के वस्त्र भी पहने जाते हैं, इस दिन हिंदू धर्म में नए बच्चों का विद्यारंभ संस्कार भी किया जाता है.
सरस्वती माता की पूजा के साथ ही इस दिन पीले रंग की मिठाई का भोग भी लगाया जाता है. इस प्रकार से हिंदू धर्म में बसंत पंचमी का पर्व बेहद महत्वपूर्ण माना गया है,
ये भी पढ़ें:- बसंत पंचमी के दिन क्यों पहने जाते हैं पीले कपड़े? जानें विशेष महत्व
जिस तरह से देवी दुर्गा को खुश करने के लिए नवरात्रों में उनकी विधि विधान से पूजा अर्चना की जाती है, ठीक उसी प्रकार से बसंत पंचमी में माता सरस्वती को पूजा जाता है.