Winter Plants: सर्दियों के महीने में जरूर लगाएं ये 5 पौधे, धन की बरकत के साथ दौड़ी चली आएंगी खुशियां

 
Winter Plants: सर्दियों के महीने में जरूर लगाएं ये 5 पौधे, धन की बरकत के साथ दौड़ी चली आएंगी खुशियां

Winter Plants: घरों में बागवानी करने का अधिकतर लोगों को शौक होता है. लोग घरों की छतों पर अपनी बालकनी में कई तरह के फूल और फलों से भरे पौधे लगाते हैं.

यह उनके घर की सुंदरता को बढ़ाने के साथ ही उनके लिए काफी लाभदायक ही साबित होते हैं. लेकिन सर्दियों के मौसम में हर पौधे में फूल नहीं खिलते हैं.

इसलिए अगर आप सर्दियों में भी अपनी बागवानी में फूल खिलाना चाहते हैं तो इन फूलों के पौधे अपने गार्डन में अवश्य लगाएं.

सर्दियों के मौसम में इन पौधों में सुंदर-सुंदर फूल आते हैं. जोकि जनवरी से फरवरी तक के महीने में भी खूब खिलते हैं. आइए जानते हैं, उन पौधों के नाम जो सर्दियों में भी आपकी बागवानी को बनाएंगे सुंदर और सकारात्मक.

WhatsApp Group Join Now

गेंदे के फूलों की गार्डनिंग

भारत के सबसे लोकप्रिय फूलों में से गेंदे के फूल का पौधा सबसे मुख्य रूप में रहता है. गेंदे का फूल पूजा पाठ में भी काफी काम आता है. इसके साथ ही गेंदे का पौधा घर में लगाना अत्यंत शुभ भी माना जाता है. अगर आप गेंदे का नया पौधा घर में लगाते हैं तो आपको समझ में भी काफी अच्छे फूल मिल जाएंगे. गेंदे का पौधा सदाबहार होता है और यह सभी सीजन में खिला रहता है. हाइब्रिड वैरायटी के पौधे गेंदे के पौधे से काफी बड़े होते हैं. इन पौधों को तैयार होने में लगभग 10 दिन का समय लगता है.

गुलदाउदी की गार्डनिंग

यदि आप सर्दियों के मौसम में भी अपनी बागवानी को फूलों से खिलाना चाहते हैं तो गुलदाउदी का पौधा अपने गार्डन में अवश्य लगाएं. गुलदाउदी का पौधा उग आना बहुत आसान होता है. इस पौधे की कलम को काटकर आप 20 दिन के अंदर ही इस पौधे को बड़ा कर सकते हैं और 30 दिन के अंदर इसमें फूल भी आना शुरू हो जाते हैं. हालांकि इस पौधे को सूरज की रोशनी चाहिए होती है इसीलिए आप इसे छत पर या खिड़की के आस पास रखें.

गुलाब के फूल की गार्डनिंग

गुलाब के फूल तो हर किसी को पसंद होते हैं. हर किसी की बागवानी में गुलाब के फूलों के पौधे तो आपको अवश्य मिल जाएंगे. यदि आप अपने घर की शोभा बढ़ाना चाहते हैं तो गुलाब के फूलों को अपने बारे में अवश्य लगाना चाहिए. इस पौधे को अक्टूबर नवंबर के महीने में लगाने से गुलाब के अच्छे अच्छे फूल आपको मिल जाएंगे. इसके साथ ही गुलाब खेलने के लिए आप सूरज की रोशनी देने के लिए घर की छत पर इस पौधे को लगा सकते हैं.

सूरजमुखी पौधे की गार्डनिंग

सूरजमुखी का पौधा सर्दियों में लगाया जा सकता है. सूरजमुखी का फूल सितंबर से लेकर अप्रैल तक खिलता है. सूरजमुखी उगाने के लिए आपको बीच सहित पौधा तैयार करना पड़ता है. आप रेडीमेड पौधा भी अपने गार्डन में लगा सकते हैं. सूरजमुखी के पौधे को खुले वातावरण में रखना चाहिए. सूरजमुखी का फूल तीन से चार महीने तक खेलता है। फूल मुरझाने पर इसमें से बीज भी निकलते हैं. जिन्हें आप स्नेक्स के तौर पर खा भी सकते हैं.

पेटूनिया पौधे की गार्डनिंग

सर्दियों के मौसम में अपने गार्डन की खूबसूरती बढ़ाने के लिए आप पेटूनिया के पौधे लगा सकते हैं. यह सर्दियों के मौसम में भी खेलते हैं. इन पौधों के फूलों का रंग सफेद, नीला, गुलाबी और बैंगनी रंग का होता है.

ये भी पढ़ें:- घर के आंगन में लगाएं ये फलदार पौधे, जीवन में कभी नहीं छाएगी उदासी

इस पौधे को बीज सहित भी उगा सकते हैं. इसके अतिरिक्त नर्सरी से भी इस पौधे को लाकर अपने घरों में लगा सकते हैं. इस पौधे को समय-समय पर पानी देना आवश्यक होता है और अच्छी ग्रोथ के लिए आप इस पौधे में नीम या सरसों की खली भी डाल सकते हैं.

Tags

Share this story