yogini ekadashi 2022: कल रखा जाएगा योगिनी एकादशी का व्रत, शुभ संयोग के चलते मिलेगा विशेष फल…

 
yogini ekadashi 2022: कल रखा जाएगा योगिनी एकादशी का व्रत, शुभ संयोग के चलते मिलेगा विशेष फल…

yogini ekadashi 2022: वैसे तो साल भर में कुल 24 एकादशियां पड़ती है. जिनमें से कल यानि 24 जून को योगिनी एकादशी मनाई जाएगी. इस दिन विशेषकर भगवान विष्णु के वामन अवतार की विधि विधान से पूजा अर्चना की जाती है. योगिनी एकादशी आषाढ़ महीने में मनाई जाती है. मान्यता है कि जो भी व्यक्ति इस दिन विधिनुसार व्रत का पालन करता है. उसे अनजाने में किए गए पापों से सदा के लिए छुटकारा मिल जाता है.

ये भी पढे़:- आखिर क्यों विष्णु जी के सो जाने पर नहीं होते हैं मंगल कार्य़, ये है वजह…

योगिनी एकादशी के दिन व्रत रखने से भगवान विष्णु आपको 88 हजार ब्राह्मणों को भोजन कराने के बराबर पुण्य प्रदान करते हैं. ऐसे में योगिनी एकादशी का विशेष धार्मिक महत्व है. हमारे आज के इस लेख में हम आपको योगिनी एकादशी पर शुभ मुहूर्त औऱ संयोग के बारे में बताएंगे. जिसके अनुसार, आप कल के दिन एकादशी का व्रत करके लाभ कमा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं….

WhatsApp Group Join Now
https://www.youtube.com/watch?v=pL-FLnXhEUY

योगिनी एकादशी का शुभ मुहूर्त…

23 जून 2022 रात 09 बजकर 41 मिनट से प्रारंभ
24 जून 2022 रात 11 बजकर 12 मिनट तक
25 जून को व्रत का पराण

yogini ekadashi 2022: कल रखा जाएगा योगिनी एकादशी का व्रत, शुभ संयोग के चलते मिलेगा विशेष फल…

इस योगिनी एकादशी पर कल सूर्योदय से ही सुकर्मा, सर्वार्थसिद्धि औऱ लक्ष्मी नारायण योग बन रहा है. ऐसे में व्रती यदि एकादशी के उपवास के दौरान संकल्प लेता है, तो उसे अवश्य ही लाभ होगा. ज्योतिष शास्त्र की मानें तो योगिनी एकादशी पर गुरु, शनि औऱ शुक्र तीनों ही अपनी राशियों में मौजूद है.

yogini ekadashi 2022: कल रखा जाएगा योगिनी एकादशी का व्रत, शुभ संयोग के चलते मिलेगा विशेष फल…

जिस कारण कल एकादशी पर व्रत का पालन व्यक्ति को सदा के लिए पाप से छुटकारा दिला देगा. यही कारण है कि योगिनी एकादशी पर भगवान विष्णु के वामन अवतार की पूजा की जाती है, क्योंकि आषाढ़ का महीना भगवान विष्णु की आराधना का माह है.

yogini ekadashi 2022: कल रखा जाएगा योगिनी एकादशी का व्रत, शुभ संयोग के चलते मिलेगा विशेष फल…

इसमें व्रत का पालन करने पर व्यक्ति को सारे पापों से मुक्ति मिल जाती है. इस दिन सूर्योदय के समय उठकर गंगाजल और तेल से स्नान करें. उसके बाद व्रत का संकल्प लें. आज के दिन जरूरतमंदों को दान करें. साथ ही पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाने से भी आपको लाभ मिलता है.

Tags

Share this story