इंसानों से बिल्लियां हुईं कोरोना संक्रमित, एक शोध में हुआ खुलासा

 
इंसानों से बिल्लियां हुईं कोरोना संक्रमित, एक शोध में हुआ खुलासा

स्कॉटलैंड (Scotland) के ग्लासगो में इंसान से दो बिल्लियां कोरोना संक्रमित पाई गईं हैं. दरअसल वो दोनों बिल्लियां अलग-अलग घरों में रहती थीं. इन दोनों को अपने मालिकों से कोरोना हुआ.

बता दें कि दोनों बिल्लियों को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जिसके बाद उनका टेस्ट करवाया गया और टेस्ट में दोनों बिल्लियां कोरोना संक्रमित मिलीं.

हालांकि एक रिपोर्ट के अनुसार, अभी तक बिल्लियों से इंसानों में कोरोना वायरस के ट्रांसमिशन का कोई मामला सामने नहीं आया है. स्टडी में कहा गया है कि जानवरों से इंसानों में कोरोना फैलने का खतरा नहीं है.

वैसे ये भी बता दें कि ट्रांसमिशन पर वैज्ञानिकों ने चेतावनी भी दी है. उन्होने कहा है कि भले ही जानवरों से इंसानों के संक्रमित होने का मामला अभी तक सामने न आया हो लेकिन जानवर कोरोना वायरस के वाहक के रूप में काम कर सकते हैं और ट्रांसमिशन चेन बना सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

वहीं उन्होने यह भी बताया कि जो बिल्ली कोरोना संक्रमित पाई गई, उसके मालिक को मार्च, 2020 में कोरोना हुआ था. इसके साथ ही ये भी जान लें कि इस स्टडी को वेटरनरी डायग्नोस्टिक सर्विस (Veterinary Diagnostic Service) और ग्लासगो यूनिवर्सिटी ने मिलकर किया है.

ये भी पढ़ें: देश में वैज्ञानिकों को कोरोना का मिला ‘ट्रिपल म्युटेंट’, भारत के लिए बढ़ी परेशानी

Tags

Share this story