चीन का बेकाबू रॉकेट गिर सकता है धरती पर, 21 टन है वजन...जाने वजह

 
चीन का बेकाबू रॉकेट गिर सकता है धरती पर, 21 टन है वजन...जाने वजह

चीन का 21 टन का रॉकेट अंतरिक्ष में बेकाबू हो चुका है. वैज्ञानिकों के मुताबिक, चीन के पहले स्थायी अंतरिक्ष स्टेशन के मुख्य मॉड्यूल को कक्षा में लॉन्च करने वाले रॉकेट का सबसे बड़ा हिस्सा शनिवार तड़के किसी अज्ञात स्थान पर गिर सकता है.

100 फीट लंबा

आमतौर पर पृथ्वी के वायुमंडल में घर्षण से नष्ट हो गए रॉकेट के अलग-अलग हिस्सों को तुरंत नियंत्रित तरीके से विध्वंस किया जाता है, लेकिन चीनी रॉकेट के साथ यह बात नहीं है. यह रॉकेट करीब 100 फीट लंबा है और इसका वजन करीब 21 टन है. इन दो दिनों के समय में यह रॉकेट धरती का 30 बार चक्कर लगाएगा.

18 हजार मील

यह रॉकेट एक घंटे में 18 हजार मील की दूरी तय कर रहा है. अगर यह हिस्सा किसी आबादी वाले इलाके में गिरा तो तबाही मच सकती है.

कोर स्टेज 

हालांकि चीन की अंतरिक्ष एजेंसी ने अभी तक यह नहीं कहा है कि विशाल लॉन्ग मार्च 5 बी रॉकेट के "core stage" को नियंत्रित किया जा रहा है या यह एक out of control होगा. पिछले मई में एक और चीनी रॉकेट पश्चिम अफ्रीका के अटलांटिक महासागर में अनियंत्रित होकर गिर गया था.

WhatsApp Group Join Now

ग्लोबल टाइम्स

हालांकि, चीनी कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा प्रकाशित समाचार पत्र ग्लोबल टाइम्स ने कहा कि इस हिस्से की एल्यूमीनियम-मिश्र धातु की बाहरी "पतली परत" आसानी से वातावरण में जल जाएगी, जिससे लोगों को बेहद कम जोखिम में रहना होगा.

सीएनएन की रिपोर्ट

वहीं, सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के लॉन्ग मार्च 5बी रॉकेट का हिस्सा 8 से 10 मई के बीच पृथ्वी पर गिर सकता है. यूएस स्पेस कमांड रॉकेट पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. हालांकि, रॉकेट की सटीक लोकेशन बता पाना तब तक मुश्किल है जब तक यह पृथ्वी से चंद घंटे दूर न हो.

यह भी पढ़ें : अब अंतरिक्ष पर शुरू होगी खेती, NASA ने शेयर की फोटो

Tags

Share this story