चीन ने बनाया सूरज से दस गुना ताकतवर आर्टिफिशियल सूर्य, जानें किस तरह करता है काम

 
चीन ने बनाया सूरज से दस गुना ताकतवर आर्टिफिशियल सूर्य, जानें किस तरह करता है काम

मनुष्य और विज्ञान किस तरह प्रकृति को भी चुनौती दे रहा है. आप इस बात को इस तरह समझ सकते है कि पडोसी मुल्क चीन के वैज्ञानिकों ने हाल ही में कृत्रिम सूरज (Artificial Sun) बनाने तक का दावा किया है. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक चीन द्वारा तैयार किया गया सूरज असली सूरज की तुलना में 10 गुना ताकतवर यानी प्रकाश देगा.

गौरतलब है इस आर्टिफिशियल सूर्य ने 100 सेकेंड में 12 करोड़ डिग्री का तापमान पैदा कर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है. पृथ्वी पर आज तक इतना ज्यादा तापमान पैदा नहीं किया जा सका है.

फ्यूजन रिएक्टर से पैदा हुई ऊर्जा

चीन में न्यूक्लियर फ्यूजन रिएक्टर (Nuclear Fusion Reactor) से इतनी ज्यादा ऊर्जा पैदा हुई है कि इसे कृत्रिम सूर्य कहा जा रहा है. इसकी वजह से चीन ने ऊर्जा के क्षेत्र में अपने अध्ययन को काफी बढ़ाया है. चीनी वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि एक्सपेरिमेंटल एडवांस सुपरकंडक्टिंग टोकामक (EAST) से बीजिंग में शक्तिशाली हरित ऊर्जा का स्रोत मिल जाएगा और इससे चीन को असीमित स्वच्छ ऊर्जा मिलेगी.

WhatsApp Group Join Now

बतादें इसमें न्यूक्लियर संलयन की मदद ली गई है सामान्य तौर पर इस तकनीक के जरिए हाइड्रोजन बम बनाया जाता है. इसमें गर्म प्लाज्मा को फ्यूज करने के स्ट्रांग मैगनेटिक फील्ड का निर्माण किया जाता है. इसमें अत्यधिक गर्मी पैदा होती है.

वहीं फ्रांस में भी न्यूक्लियर फ्यूजन पर कामफ्रांस में भी न्यूक्लियर फ्यूजन पर काम किया जा रहा है, बताया जा रहा है कि फ्रांस का प्रोजेक्ट 2025 में पूरी होगी. इसके अलावा कोरिया भी केएसटीएआर के जरिए कृत्रिम सूरज बनाने में कामयाब हुआ है जिससे 20 सेकेंड के लिए 10 करोड़ डिग्री सेल्सियस तापमान स्थिर किया गया.

ये भी पढ़ें: बुज़ुर्ग होती जनसंख्या से चीन हुआ परेशान, तीन बच्चे नीति को दी मंज़ूरी

Tags

Share this story