Dart Mission: पृथ्वी को आसमानी आफत से बचाने के लिए NASA का नया महाप्रयोग

Nasa attek on astroid falcon 9 rocket

Image Credit- Pixabay

नई दिल्ली: नासा के वैज्ञानिक एक ऐसे अंतरिक्ष यान को बनाने की तैयारी कर रहा है जिसे भविष्य में किसी खतरनाक एस्ट्रॉयड को पृथ्वी से टकराने से रोका जा सकता है।

हम आपको बता दें, नासा के इस मिशन का नाम ‘डार्ट मिशन’ (Dart Mission) है जिसके आधार पर वो पृथ्वी की ओर आने वाली किसी बड़ी अंतरिक्ष चट्टान को निष्क्रिय करने के लंबे समय से चल रहे प्रस्ताव की जांच करेगा।

Image Credit- Pixabay

नासा द्वारा बनाया जाने वाला यह अंतरिक्ष यान डिमोर्फ़ोस नामक एक ऑब्जेक्ट से टकराएगा। दरहसल, इस एक्सपेरिपेन्ट से नासा के वैज्ञानिक ये देखना चाह रहे हैं डिमोर्फ़ोस के रास्ते और स्पीड को कितना बदला जा सकता है।

आपको बता दें, वैज्ञानिकों के अनुसार डिमोफ़ोर्स से पृथ्वी को कोई खतरा नहीं है। ये भविष्य में पृथ्वी की ओर आने वाले ऐसे ख़तरों से निपटने का तरीका सीखने का पहला प्रयास है, यानी कल को कोई ऐसा पिंड या मलबा धरती की ओर आया तो उसे कैसे धरती से दूर किया जा सके और पृथ्वी को आसमानी आफत से बचाया जा सके। ।

ये भी पढ़ें: चेतावनी: अंतरिक्ष में बढ़ते कचरे से पृथ्वी पर मंडरा रहा बड़ा खतरा

Exit mobile version