एस्ट्रॉएड के हमले में डायनासोर तो मर गए, लेकिन मगरमच्छ बच गए, जानिए कैसे...

 
एस्ट्रॉएड के हमले में डायनासोर तो मर गए, लेकिन मगरमच्छ बच गए, जानिए कैसे...

करोड़ों साल पहले एस्ट्रॉएड के हमले ने डायनासोर का अस्तित्व धरती से खत्म कर दिया था. वहीं डायनासोर के वंशज कहे जाने वाले मगरमच्छ इस हमले से बच निकले. अब ये कैसे हुआ इस बात का पता लगाने की कोशिश वैज्ञानिक लंबे समय से कर रहे हैं. इसी क्रम में एक शोध सामने आया है कि मगरमच्छ अपनी बनावट और समय के साथ उनमें हुए विकास के कारण इस हमले से सुरक्षित बच निकले.

हावर्ड विश्वविद्यालय के असोसिएट प्रफेसर ऑफ ऑर्गैनिज्मिक ऐंड एवलूशन बायॉलजी डॉ. स्टेफनी पियर्स के मुताबिक इस शोध के नतीजों के मुताबिक मगरमच्छ इसलिए बच सके क्योंकि वे खुद को पर्यावरण (Environment) में होने वाले उन बदलावों के अनुकूल खुद को ढाल सके थे जो क्षुद्रग्रह (Asteroid) के टकराव के बाद हुए थे.

WhatsApp Group Join Now

उन्होंने बताया कि शोध के दौरान हमने 23 करोड़ साल पहले तक से इकट्ठा किए गए 200 खोपड़ों और जबड़ों को अध्ययन किया. जिनमें ऐसे मगरमच्छ शामिल थे जो विलुप्त हो चुके हैं. शोधकर्ताओं की टीम ने पाया कि अलग-अलग प्रजातियों में मगरमच्छ (crocodile) के खोपड़ी और जबड़ों की बनावट अलग थी.

यह भी पढ़ें-Ingenuity Helicopter: नासा ने Ingenuity हेलीकॉप्टर की पहली तस्वीर की जारी, देखिए यहां…

Tags

Share this story